Sikandar Teaser Release Date Out: बॉलीवुड के भाईजान यानी सुपरस्टार सलमान खान की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. फिलहाल एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म सिंकदर की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म को लेकर फैमस में पहले ही बेहद एक्साइटमेंट हैं. वहीं अब मेकर्स ने 'सिकंदर' के टीजर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी हैं.  


'सिकंदर' का टीजर कब होगा रिलीज? 
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सिकंदर' को ए.आर. मुरुगाडॉस  डायरेक्ट किया है. सलमान खान स्टारर इस अपकमिंग मेगा प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट के बाद से ये चर्चा में बनी हुई हैं. वहीं अब, साजिद नाडियाडवाला ने सलमान ख़ान के फैंस को खास तोहफा दिया है. दरअसल सलमान के जन्मदिन के मौके पर यानी 27 दिसंबर 2024 को इस मच अवेटेड फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा. इसी के साख दर्शकों को 'सिकंदर' की पहली झलक  मिल जाएगी.


 सलमान ख़ान के फैंस के लिए सिकंदर का टीजर यकीनन एक खास जन्मदिन तोहफा साबित होगा. बता दें कि सलमान ख़ान बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनके पास एक बड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उनके बड़े पर्दे पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है. 


सिकंदर का पहला पोस्टर भी होगा लॉन्च
इस बीच, पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार के 59वें जन्मदिन पर सिकंदर के रूप में सलमान खान का फर्स्ट लुक पोस्टर भी लॉन्च किया जाएगा. यह फिल्म 2014 की फिल्म किक के बाद सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला के रियूनियन का मार्क है. रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने जानकारी दी कि सिकंदर टीज़र कट के लिए फिलहाल एडिटिंग का काम जोरों पर चल रहा है. 


कब रिलीज होगी सिकंदर
साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा प्रोड्यूस, एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टर "सिकंदर" में सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल्स में हैं. यह एक्शन से भरपूर एंटरटेनिंग फिल्म अगले साल यानी 2025 में ईद के माके पर  सीनेमाघरों में दस्तक देगी. फिलहाल फैंस इस मूवी की रिलीज का सांस रोके इंतजार कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Year Ender 2024: इन सेलेब्स से किया था बॉलीवुड में डेब्यू, कैसा रहा था इन फिल्मों का हाल