Sikandar Teaser: बर्थडे पर सुबह ही फैंस को तोहफा दे देंगे सलमान खान, इतने बजे रिलीज होगा 'सिकंदर' का टीजर
Sikandar Teaser: सलमान खान की फिल्म सिकंदर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मगर बर्थडे पर सलमान एक तोहफा भी देने जा रहे हैं.
Sikandar Teaser: सलमान खान की फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. अब फैंस को सलमान की सिकंदर का इंतजार है. ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और अब इसका टीजर आने वाला है. सलमान खान अपने बर्थडे पर टीजर रिलीज करके फैंस को तोहफा देने वाले हैं.
सलमान ने अपने बर्थडे को फैंस के लिए खास बनाने का पूरा प्लान बना लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके ये भी बता दिया है कि टीजर कितने बजे रिलीज होगा. जिसके बाद से फैंस में और एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
इतने बजे रिलीज होगा टीजर
सलमान खान ने सिकंदर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'दोबारा मिलते हैं कल सुबह 11:07 बजे. सिकंदर का टीजर कल आ रहा है.' सलमान ने पोस्टर में फॉर्मल सूट पहना हुआ है और हाथ में भाला पकड़ा हुआ है. उनका रफ लुक लग रहा है. सलमान का ये लुक देखकर फैंस खूब खुश हो गए हैं. वो पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
फैंस ने किए कमेंट
सलमान के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आगया सबका बाप. वहीं दूसरे ने लिखा- ओमाई गॉड क्या लुक है सलमान खान. कुछ फैंस अभी से सलमान को बर्थडे विश कर रहे हैं.
नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने सिकंदर को प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस ने डायरेक्टर किया है. सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल्स में हैं. यह एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म होने वाली है. जो ईद 2025 के वीकेंड के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है. सलमान खान ने इस साल ही ईद पर अपनी फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी थी. जिसके बाद से फैंस खूब एक्साइटेड हैं. हर साल ईद के मौके पर सलमान फिल्म लेकर आते हैं मगर साल 2024 में उनकी कोई फिल्म नहीं आई थी.
ये भी पढ़ें: 49 साल की उम्र में सुष्मिता सेन पर चढ़ा ग्लैमर का खुमार, शर्ट के बटन खोलकर दिए ऐसे-ऐसे पोज, तस्वीरें वायरल