Sikandar Trailer में दिखीं नेटिजंस को गलतियां, चीख-चीखकर कह रहे Salman Khan की फिल्म पर ऐसी बात
Sikandar Trailer: सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर आते ही नेटिजंस ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट करना शुरू कर दिया है. यहां जानिए इन यूजर्स ने क्या-क्या लिखा है सलमान भाई और रश्मिका मंदाना के लिए.

Sikandar Trailer: सलमान खान की सिकंदर का ट्रेलर आउट हो चुका है. फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो रही है और इससे ठीक एक हफ्ते पहले फिल्म से जुड़ी कई बातें लोगों को ट्रेलर देखकर ही पता चल चुकी हैं. ज्यादातर फैंस इस ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं, तो वहीं कुछ को इसमें कमियां भी दिख रही हैं.
कई नेटिजंस सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर की इन कमियों को गिनाते नजर आ रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में ऐसा क्या दिख गया है कि नेटिजंस सोशल मीडिया पर बातें करने लगे हैं.
सिकंदर के ट्रेलर पर क्या बोल रहे यूजर्स
एक यूजर ने सलमान खान से लेकर वीएफएक्स तक को नंबर वन बताते हुए कुछ कमियां बता डालीं. यूजर ने लिखा- 'स्टोरी नंबर 1, सलमान खान का प्रेजेंटेशन नंबर 1, एक्शन सीक्वेंस नंबर 1 और वीएफएक्स नंबर 1 है. लेकिन रश्मिका की डायलॉग डिलीवरी थोड़ी वीक लगी.'
यूजर ने आगे ये भी लिखा- 'कुछ सीन में भाई की भी डायलॉग डिलिवरी कमजोर लगी. और सत्यराज के अलावा कोई दमदार विलेन और नहीं है तो थोड़ा वो पॉइंट भी वीक है. हालांकि, ओवरऑल मस्त और फ्रेश स्टोरी है.'
एक और यूजर ने लिखा- 'विलेन दमदार नहीं है.'
ज्यादातर फैंस कर रहे तारीफ
वैसे नीचे वाले स्क्रीनशॉट देखकर आप ये अंदाजा भी लगा लेंगे कि फिल्म के ट्रेलर पर नेगेटिव रिव्यू देने वाले कम और पॉजिटिव रिव्यू देने वाले यूजर्स ज्यादा हैं. ज्यादातर यूजर्स ने इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर, धमाकेदार, और सुपरहिट बता दिया है.
ज्यादातर यूजर्स ने जताई डायलॉग डिलीवरी पर चिंता
खैर हमने जितने भी कमेंट्स देखे उनमें से ज्यादातर ट्रेलर और सलमान भाई की तारीफ करते नजर आए. हालांकि, उनमें से कुछ फिल्म में उनकी और रश्मिका मंदाना की डायलॉग डिलीवरी से खफा दिखे. यहां देखें ऐसे नेटिजंस के कमेंट्स.
अब नेटिजंस कितने सही हैं और कितने गलत, ये आप खुद नीचे ट्रेलर देखकर अंदाजा लगा लीजिए. और बाकी का पता आप फिल्म रिलीज होने के बाद तो लगा ही लेंगे.
View this post on Instagram
और पढ़ें: 'छावा' से कुछ घंटे और 2 करोड़ की दूरी पर है बॉलीवुड का सबसे बड़ा रिकॉर्ड!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

