लाख कोशिशें करने के बाद भी 18 साल के करियर में प्राची देसाई को नहीं मिला काम? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Prachi Desai Career: प्राची ने हाल ही में अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि, मैं काम को लेकर हमेशा से ही 'चूजी' रही हूं और नखरे दिखाने की वजह से कई बार फिल्म निर्माता उनसे संपर्क नहीं करते.
![लाख कोशिशें करने के बाद भी 18 साल के करियर में प्राची देसाई को नहीं मिला काम? एक्ट्रेस ने किया खुलासा Silence 2 The Night Owl Bar Shootout Fame Pracchi Desai Reveals being picky has led filmmakers to not approach her at times लाख कोशिशें करने के बाद भी 18 साल के करियर में प्राची देसाई को नहीं मिला काम? एक्ट्रेस ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/06/0ae7bd957997fdd469c99dd71186d5451712410117714618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prachi Desai: प्राची देसाई ने सीरियल 'कसम से' में काम करके टीवी की दुनिया में पहला कदम रखा था, उस टाइम उनकी उम्र महज 17 साल थी. इस सीरियल ने ही प्राची को घर-घर में मशहूर कर दिया. जब तीन साल बाद यह शो खत्म हुआ तो प्राची के पास ऑफर्स की झड़ी लग गई और वह टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम बन गईं.
नखरे दिखाने की वजह से नहीं मिली फिल्में!
प्राची जब कसम से सीरियल में काम कर रही थीं, उसी दौरान उन्हें रॉक ऑन फिल्म में काम करने का मौका मिला. साल 2008 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद लाइफ पार्टनर, तेरी मेरी कहानी, रॉक ऑन 2, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, कार्बन, अजहर, पुलिसगीरी के साथ-साथ आई मी और मैं सहित कई फिल्मों में एक्ट्रेस दिखाई दी. इसके बाद प्राची इंडस्ट्री में ज्यादा नहीं दिखी.
View this post on Instagram
हाल ही में प्राची ने एक इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर में उतार-चढ़ाव के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि वह काम को लेकर हमेशा से ही 'चूजी' रही है. प्राची ने खुलासा किया कि, 'नखरे दिखाने की वजह से कई बार फिल्म निर्माता उनसे संपर्क नहीं करते. वह आज प्रस्तावों को ठुकराने में ज्यादा सही महसूस करती है.' उन्होंने कहा, 'मैं बहुत ज्यादा काम नहीं करती, इसलिए लोग जानते हैं कि मैं उन्हें ना कह सकती हूं. ऐसा नहीं है कि मुझ पर हां कहने का कोई दबाव है.' बता दें कि एक्ट्रेस जल्द ही ZEE5 पर साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट में दिखाई देंगी.
'नकचढ़े' व्यवहार की वजह से हुआ नुकसान
एक्ट्रेस ने बताया कि, 'पिछले कुछ सालों में अपने 'नकचढ़े' व्यवहार की वजह से उन्हें कई निर्माताओं द्वारा उनसे संपर्क ना करने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा है. फिल्म निर्माता सोचते हैं कि मुझे कुछ किरदार निभाने में दिलचस्पी नहीं हो सकती है, जो एक समय में मेरे साथ हुआ था. वे मेरे पास ऐसी स्क्रिप्ट नहीं लाए. अब, चीजें बदल गई हैं और मैं ओटीटी पर अलग-अलग चीजें कर रही हूं.'
View this post on Instagram
हालांकि, 18 साल के करियर में प्राची ने काम पाने के लिए अक्सर उन फिल्म निर्माताओं तक पहुंचने की कोशिश की है, जिनकी वह तारीफ करती हैं, लेकिन वह भी सफल नहीं हो पाई. प्राची ने कहा- 'जब भी मैं किसी ऐसे फिल्म निर्माता से मिलती हूं जिसका काम मुझे पसंद है, तो मैं ये ध्यान करती हूं कि मैं उन्हें बताऊं कि मुझे उनकी फिल्म बहुत पसंद आई.'
यह भी पढ़ें: गुरमीत-देबिना ने बेटी लियाना के बर्थडे पर रखी शानदार पार्टी, कपल की लाडली ने बर्थडे पर यूं दिए पोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)