Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन भी बढ़त हासिल करते हुए अच्छी कमाई की है. फिल्म ने कुल 33.13 प्रतिशत की बढ़त हासिल करते हुए रविवार को 31.06 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म ने पहले वीकेंड में ही कुल 75.11 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
इससे पहले फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 20.72 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी और दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई ने बढ़त हासिल करते हुए 23.33 करोड़ रुपए की कमाई की थी. तीनों दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने पहले ही विकेंड में कुल 75.11 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
'सिंबा' का बजट लगभग 80 करोड़ रु. बताया जा रहा है. लेकिन जिस तरह से फिल्म कमाई कर रही है उसे देखकर लगता है कि ये चार दिन में 100 करोड़ रु. का आंकड़ा छू सकती है. आपको बता दें कि 'सिंबा' 4983 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. जिसमें भारत में 4020 और ओवरसीज़ में 963 स्क्रीन्स शामिल हैं. इस फिल्म में रणवीर और सारा के अलावा विलेन के रूप में सोनू सूद भी हैं, जबकि अजय देवगन ने फिल्म में कैमियो किया है.
रणवीर सिंह को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग
'सिंबा' रणवीर सिंह की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' के नाम था. रणवीर सिंह की ‘पद्मावत’ को 19 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी. इसके अलावा 'गुंडे' को 16.12 करोड़, 'गोलियो की रास लीला: राम रीली' को 16 करोड़ और 'बाजीराव मस्तानी' को 12.80 करोड़ की ओपनिंग हासिल हुई थी.