SIMMBA Box Office Collection Day 7 : रणवीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर 'सिंबा' बनकर खूब दहाड़ रहे हैं. उनकी फिल्म ने एक हफ्ते में 150 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. ये फिल्म दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है. मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं.
इस फिल्म ने पहले दिन 20.72 करोड़, दूसरे दिन 23.33 करोड़, तीसरे दिन 31.06 करोड़, चौथे दिन 21.24 करोड़ , पांचवे दिन 28.19 करोड़, छठे दिन 14.49 करोड़ और सातवें दिन 11.78 करोड़ की कमाई के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 150.18 करोड़ कमा चुकी है.
फिल्म को लेकर एक आंकड़ा और भी दिलचस्प है. सिंबा ने 3 तीन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया, 5 दिन में 100 करोड़ और सात दिन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. तरण आदर्श का कहना है कि चुकि इस हफ्ते भी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है इसलिए ये फिल्म खूब चलने वाली है. सिंबा 250 करोड़ तक पहुंच सकती है.
आपको बता दें कि 'सिंबा' 4983 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई है. जिसमें भारत में 4020 और ओवरसीज़ में 963 स्क्रीन्स शामिल हैं. इस फिल्म में रणवीर और सारा के अलावा विलेन के रूप में सोनू सूद भी हैं. जबकि अजय देवगन फिल्म में कैमियो करते दिखे हैं.
इस फिल्म के साथ ही रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान भी कर दिया है. सिंबा में ही रोहित शेट्टी ने नए किरदार सूर्यवंशी को इंट्रोड्यूस कर दिया है जिसकी भूमिका अक्षय कुमार निभा रहे हैं.