मुंबई: रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक फिल्म अब तक कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सिर्फ नौ दिनों में ही 170 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया है. अब भी फिल्म की दमदार कमाई जारी है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने 9वें दिन यानि दूसरे शनिवार को 13.32 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. इससे पहले दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 9.02 करोड़ का कलेक्शन किया था. कलेक्शन के इन आंकड़ों को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म की कमाई रविवार को और भी ज्यादा हो सकती है. बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंबा’ अब तक 173.15 करोड़ रुपए बटोर चुकी है.





घरेलू ही नहीं बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी ‘सिंबा’ का जलवा कायम है. फिल्म ने पहले 8 दिनों में 63.22 करोड़ रुपए की कमाई की है. उम्मीद है ‘सिंबा’ रविवार की कमाई के बाद रणवीर सिंह की ‘बाजीराव मस्तानी’ को पीछे छोड़ते हुए दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.





मारधाड़ और कॉमेडी के साथ-साथ फिल्म का गंभीर पक्ष भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. रणवीर और सारा अली खान की जोड़ी को भी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. ये फिल्म ‘केदारनाथ’ के बाद हिंदी सिनेमा में सारा अली खान की दूसरी फिल्म है.


‘सिंबा’ रणवीर और सारा अली खान के अलावा सोनू सूद, आशुतोष राणा और सिद्धार्थ जाधव जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में मेहमान कलाकार के रूप में अजय देवगन भी नज़र आए हैं.


यहां देखें 'सिंबा' का हिट गाना...