Simmba Box Office Day 1: रणवीर और सारा की ‘सिंबा’ ने की धमाकेदार कमाई, ‘पद्मावत’ को छोड़ा पीछे
'सिंबा' से पहले रणवीर सिंह की ‘पद्मावत’ को 19 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी. इसके अलावा 'गुंडे' को 16.12 करोड़, 'गोलियो की रास लीला: राम रीली' को 16 करोड़ और 'बाजीराव मस्तानी' को 12.80 करोड़ की ओपनिंग हासिल हुई थी.
![Simmba Box Office Day 1: रणवीर और सारा की ‘सिंबा’ ने की धमाकेदार कमाई, ‘पद्मावत’ को छोड़ा पीछे Simmba Box Office Day 1: Simmba becomes Ranveer singh’s biggest opening Simmba Box Office Day 1: रणवीर और सारा की ‘सिंबा’ ने की धमाकेदार कमाई, ‘पद्मावत’ को छोड़ा पीछे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/29162547/simmba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म ‘सिंबा’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है. फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में भी ‘सिंबा’ रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20.72 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. ओपनिंग कलेक्शन में इससे पहले रणवीर की फिल्म ‘पद्मावत’ सबसे आगे थी. ‘पद्मावत’ ने पहले दिन 19 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
ये भी पढ़ें: SIMMBA MOVIE REVIEW: पैसा वसूल फिल्म है 'सिंबा', एंटरटेनमेंट के साथ देती है स्ट्रांग मैसेज
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सिंबा’ की काफी चर्चा थी. फिल्म के गाने और ट्रेलर तो पहले से ही धूम मचा रहे थे. अब रिलीज़ होते ही फिल्म ने भी ज़बरदस्त कमाई करनी शुरू कर दी है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म दूसरे दिन और भी बेहतर बिज़नेस करेगी.
#Simmba gathered momentum during the course of the day, with evening/night shows supporting the film... Mumbai circuit is rocking... Emerges Ranveer Singh’s biggest opening day... Day 2 performing better than Day 1... Fri ₹ 20.72 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2018
इस फिल्म से पहले रणवीर सिंह की ‘पद्मावत’ को 19 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी. इसके अलावा 'गुंडे' को 16.12 करोड़, 'गोलियो की रास लीला: राम रीली' को 16 करोड़ और 'बाजीराव मस्तानी' को 12.80 करोड़ की ओपनिंग हासिल हुई थी. वहीं, सारा अली खान की पहली फिल्म 'केदारनाथ' ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपए का ही कारोबार किया था. इस लिहाज से ये फिल्म सारा की भी सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन गई है.
Ranveer Singh - Opening Day biz... 1. #Simmba ₹ 20.72 cr 2. #Padmaavat ₹ 19 cr [Thu] 3. #Gunday ₹ 16.12 cr 4. #GoliyonKiRaasleelaRamLeela ₹ 16 cr 5. #BajiraoMastani ₹ 12.80 cr India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2018
आपको बता दें कि 'सिंबा' 4983 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई है. जिसमें भारत में 4020 और ओवरसीज़ में 963 स्क्रीन्स शामिल हैं. इस फिल्म में रणवीर और सारा के अलावा विलेन के रूप में सोनू सूद भी हैं. जबकि अजय देवगन फिल्म में कैमियो करते नज़र आएंगे.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)