एक्सप्लोरर
Advertisement
SIMMBA MOVIE REVIEW: पैसा वसूल फिल्म है 'सिंबा', एंटरटेनमेंट के साथ देती है स्ट्रांग मैसेज
SIMMBA MOVIE REVIEW: फिल्म के ट्रेलर को देख लोगों में इसे लेकर दिलचस्पी बढ़ गई. अगर आप भी इस फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो आपको बताते हैं कि ये फिल्म कैसी है और इसमें क्या खास है.
SIMMBA MOVIE REVIEW: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंबा' आज रिलीज हो गई है. ये साल 2018 की आखिरी रिलीज़ है. रोहिट शेट्टी के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. इसमें रणवीर सिंह और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के ट्रेलर को देख लोगों में इसे लेकर दिलचस्पी बढ़ गई. अगर आप भी इस फिल्म को देखने की सोच रहे हैं तो आपको बताते हैं कि ये फिल्म कैसी है और इसमें क्या खास है.
- इस फिल्म में सीटीमार डायलॉग्स है और दमदार अभिनय के बलबूते ये फिल्म टोटल पैसा वसूल है. फिल्म के फर्स्ट हाफ में फिल्म दर्शकों को खूब हंसाने में कामयाब रही है. फ़िल्म के सेकेंड हाफ में एक्टर्स ने कहानी की गंभीरता को अपनी दमदार एक्टिंग से निखारा है. रणवीर का काम देखकर लगता है कि वह अपने हुनर को हर दिन तराशते हैं. रणवीर अपने हर एक किरदार पर खूब मेहनत करते हैं और वह परदे पर दिखता भी है.
- सिंबा की कहानी मनोरंजन के साथ-साथ एक स्ट्रांग मैसेज देती है. रोहित शेट्टी को ऑडियंस का नस पकड़ना आता है. साथ ही वो बखूबी एंटरटेनमेंट का ख्याल रखते हैं. सिंबा की कहानी हम पहले भी कई बारे हिंदी फिल्मों में देख चुके हैं मगर खास है उसे पेश करने का अंदाज़. यही एक अच्छे निर्देशक की कला है और रोहित इसमें माहिर हैं. उन्हें आज के दौर का मनमोहन देसाई कहा जा सकता है.
- बोनस किसे पसंद नहीं होता... ऐसे में जब रणवीर सिंह के साथ आपको अजय देवगन की धमाकेदार एंट्री और मारधाड़ देखने को मिले. साथ ही आखिर में बड़े ही स्टाइलिश अंदाज़ में अक्षय कुमार का रोहित शेट्टी की अगली फिल्म का एलान देखने को मिले तो मज़ा तो दुगुना हो ही जाता है.
- सारा अली खान को इससे पहले 'केदारनाथ' में अभिनय के लिए तारीफ मिली थी और अब सिंबा के साथ सारा कमर्शियल फिल्मों में हर लहजे से फिट साबित हुई. उनका लुक, डांस नंबर, रणवीर के साथ स्क्रीन प्रजेंस और सबसे अच्छी बात उनकी नेचुरल एक्टिंग... सारा फिल्म में अच्छी लगीं.
- फिल्म का डायलॉग फरहाद ने लिखे हैं और स्क्रीन प्ले युनूस सजवाल और साजिद सामजी का है. यही फ़िल्म का हीरो भी है जो फिल्म खत्म होने तक दर्शकों को बांधकर रखता है.
- सभी कलाकार सोनू सूद, आशुतोष राणा और सिद्धार्थ जाधव ने अपनी छाप छोड़ी है. गाने सभी अच्छे हैं और खास तौर पर रोमांटिक नंबर 'तुम बिन' और आंख मारे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement