Simmba: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म 'सिंबा' आज यानि 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. सारा और रणवीर काफी समय से इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग और रिलीज हुए गानों में कैमिस्ट्री देखने के बाद सभी को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार था. फिल्म की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स ने भविष्यवाणी शुरू कर दी है. ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो 21 दिसंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की फ‍िल्‍म ZERO बॉक्‍स ऑफ‍िस पर कोई खास कर‍िश्‍मा नहीं कर पाई, इसका फायदा स‍िंबा को मिलेगा.


'सिंबा' को Critics ने बताया ब्लॉकबस्टर, यहां पढ़ें रणवीर-सारा की फिल्म का Quick Review


ट्रेड एनालिस्‍ट सुमित कादेल के अनुसार 'स‍िंबा' को एडवांस बुकिंग का अच्‍छा रेस्‍पांस मिला है वहीं 'जीरो' के फेल साबित होने का लाभ सिंबा को मिलेगा. रणवीर स‍िंह एक नए तरह के अवतार में आ रहे हैं और उन्‍हें लेकर दर्शकों में अभी क्रेज है. वहीं स‍िंबा को रोहित शेट्टी ने बनाया है तो उनकी फ‍िल्‍मों को लेकर वैसे ही दर्शक उत्‍साहित रहते हैं. ऐसे में स‍िंबा पहले द‍िन 15-20 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है.


Today Release: आज रिलीज हो रही है रणवीर-सारा की 'सिंबा', जानिए अश्रय कुमार के कैमियो समेत पूरी डीटेल्स


आपको बता दें कि 80 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म को 4,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है. इसका मतलब साफ है कि एक हफ्ते के अंदर ही ज्यादातर सिनेमाघरों से शाहरुख की फिल्म ज़ीरो उतर गई है. इसकी वजह से फिल्म कमाई नहीं कर पाएगी. वहीं सिंबा फिल्म को रिलीज के साथ ही अच्छा रिव्यू और रिस्पॉंस मिल रहा है.


'स‍िंबा' के ट्रेलर और उसके गानों को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही फिल्म में रणवीर और सारा की कैमिस्ट्री को परदे पर देखने के लिए भी फैंस काफी बेसब्र हैं. इस फिल्म में पहली बार रणवीर पुलिस की वर्दी में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म में रणवीर सिंह संग्राम भालेराव के रूप में नजर आएंगे वहीं सारा उनके लव इंट्रेस्ट के किरदार में दिखाई देंगी.


SIMBBA MOVIE REVIEW: पैसा वसूल है सिंबा, इंटरटेनमेंट के साथ देती है स्ट्रांग मैसेज


'सिंबा' के टिकट की बात करें तो इस फिल्म का टिकट 250 से 300 रुपए में खरीदा जा सकता है. वहीं अगर इस आप इस फिल्म को देखने के लिए गोल्ड क्लास का प्लान बना रहे हैं तो टिकट की कीमत ज्यादा से ज्यादा 600 रुपए तक हो सकती है. फिल्म का ऑनलाइन टिकट 'बुक माय शो', 'पेटीएम', 'अमेजॉन पे' और 'मोविक्विक' के जरिए आसानी से बुक किया जा सकता है. इसके साथ ही यहां दर्शकों के लिए अच्छे कैशबैक ऑफर्स भी मौजूद हैं.