Simmba Trailer: एक्शन और मारधाड़ से भरपूर है 'सिंबा' का धमाकेदार ट्रेलर, देखें
Simmba Trailer: रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म 'सिंबा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रणवीर जहां फिल्म में रौबदार अंदाज में दिखाई दे रहे हैं वहीं सारा कुछ ही देर के लिए नजर आई हैं लेकिन रोल में जान डाल दी है.
![Simmba Trailer: एक्शन और मारधाड़ से भरपूर है 'सिंबा' का धमाकेदार ट्रेलर, देखें Simmba Trailer Relaesed sara ali khan and ranveer singh nailed the role Simmba Trailer: एक्शन और मारधाड़ से भरपूर है 'सिंबा' का धमाकेदार ट्रेलर, देखें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/03135444/SIMMBA-TRAILER-A-super-fun-Joyride.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Simmba Trailer: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और सारा अली खान की 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'सिंबा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में 'सिंघम' वाले शिवगड के बच्चे की कहानी दिखाई गई है. ये वही बच्चा है जो अजय देवगन 'सिंघम' की तरह पुलिस वाला बनना चाहता था. 'सिंबा' में रणवीर सिंह इसी बच्चे के किरदार में हैं. रणवीर एक बार फिर से अपने लुक और रोल से फैंस का दिल जीतने वाले हैं. इसके साथ ही फिल्म में उनके लव इंट्रेस्ट के किरदार में सारा बेहद शानदार लग रही हैं. परदे पर दोनों की कैमिस्ट्री देखने लायक है. हालांकि ट्रेलर में सारा में काफी कम समय के लिए स्क्रिन प्रजेंस है.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि रणवीर सिंह एक ऐसे पुलिस वाले हैं जो सिर्फ पैसे के लिए ही काम करते हैं. रणवीर का फिल्म में एक जानदार डायलॉग है जिसमें वो कहते हैं, "मैं पुलिस वाला बना पैसा कमाने को रॉबिनहुड बनकर किसी का मदद करने को नहीं."
फिल्म में रणवीर एक लड़की को अपनी मुंह बोली बहन बना लेते हैं और यहीं से आता है ट्विस्ट. इसी ट्विस्ट के कारण ये भ्रष्ट पुलिस वाले बनता है न्याय के लिए लड़ने वाला एक दमदार पुलिस ऑफिसर 'सिंबा'. ट्रेलर में काफी फिल्म को लेकर काफी सस्पेंस भी क्रिएट किया गया है.
यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर:
इस दिलचस्प फिल्म कों रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. आपको बता दें कि फिल्म के सेट से सामने आई तस्वीरों को देखने के फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर का काफी इंतजार था.
इसके साथ ही सभी सारा और रणवीर की कैमिस्ट्री को देखने के बाद सभी को इस फिल्म का भी काफी बेसब्री से इंतजार होने वाला है. फिल्म के सेट से सामने आई सारा और रणवीर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.
फिल्म को रोहित शेट्टी और करण जौहर को धर्मा प्रोडक्शन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. बता दें कि ये फिल्स साल 2015 में आई तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म 'टेंपर' का हिन्दी रीमेक है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)