चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई कंगना रनौत की 'सिमरन', जानें कलेक्शन
बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में दो फिल्में 'सिमरन' और 'लखनऊ सेंट्रल' रिलीज हुई है. दोनों ही फिल्मे रिलीज के चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई हैं. हालांकि जितनी भी कमाई हुई है उसमें 'सिमरन' फिल्म आगे चल रही है.
नई दिल्ली: बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में दो फिल्में 'सिमरन' और 'लखनऊ सेंट्रल' रिलीज हुई है. दोनों ही फिल्मे रिलीज के चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई हैं. हालांकि जितनी भी कमाई हुई है उसमें 'सिमरन' फिल्म आगे चल रही है.
सिरमन में अभिनेत्री कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं. मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस फिल्म के कमाई की जानकारी दी है. इस फिल्म ने चार दिनों में कुल 12.06 करोड़ की कमाई की है. पहले दिन इस फिल्म ने 2.77 करोड़, दूसरे दिन 3.76 करोड़, तीसरे दिन 4.12 करोड़ और चौथे दिन यानि सोमवार को इस फिल्म ने 1.41 करोड़ की कमाई की. कुल मिलाकर ये फिल्म 12.06 करोड़ कमा चुकी है.
#Simran Fri 2.77 cr, Sat 3.76 cr, Sun 4.12 cr, Mon 1.41 cr. Total: ₹ 12.06 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 19, 2017
कंगना के अलावा इस फिल्म ने सोहम शाह, ईशा तिवारी पांडे, अनीषा जोशी मुख्य भूमिकाओं में है. फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है. हंसल मेहता फिल्म की इस कमाई से काफी खुश हैं. उन्होंने आज ट्विटर पर लिखा है कि ''फिल्म को मिले प्यार और आलोचनाओं के लिए शुक्रिया. एक असाधारण कैरेक्टर को दिखाती 'सिमरन' एक अपरंपरागत फिल्म है.''
Thankful for both the love and criticism coming our way. #Simran is an unconventional film about an unusual character. I'm very proud of it. — Hansal Mehta (@mehtahansal) September 19, 2017आपको बता दें कि ये फिल्म भारत में कुल 1500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है.