Singer Aaron Carter, Brother Of Backstreet Boys, Dies At 34: 90 के दशक में अमेरिकी रॉक बैंड बैकस्ट्रीट ब्वॉयज दुनियाभर में काफी मशहूर था और निक कार्टर इस बैंड के सबसे चहेते गायक थे. ठीक उन्हीं की तरह मशहूर उनके छोटे भाई आरोन कार्टर भी एक जाने माने सिंगर और रैपर थे. फैंस के बीच उनके गाने और रैप सॉन्ग का काफी क्रेज हुआ करता था. हालांकि, 34 साल की उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिसके बाद उनके चाहने वालों के बीच सन्नाटा पसर गया है.


आरोन के घर पर मिला उनका शव
सिंगर और रैपर आरोन कार्टर (Aaron Carter Dies) के निधन की जानकारी उनके परिवार के लोगों के जरिए सामने आई है. शनिवार, 5 नवंबर को 34 को उनके निधन की खबर सामने आई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका शव उनके कैलिफोर्निया स्थित घर पर ही मिला था. लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ विभाग के डिप्टी एलेजांद्रा पारा ने कहा कि आरोन कार्टर का शरीर कैलिफोर्निया (California) में स्थित लैंकेस्टर (Lancaster) में मौजूद घर पर मृत मिला. जांच के बाद लगभग 10:58 बजे उनकी मौत की जानकारी दी गई. उस समय उनकी पहचान नहीं की जा सकी थी.






आरोन कार्टर का सिंगिंग करियर
आरोन को सिंगिंग करियर साल 1997 में शुरू हुआ जब उन्होंने अपना पहला स्टूडियो एलबम लॉन्च किया. 'क्रश ऑन यू' उनका पहला एलबम था, जबकि दूसरा एलबम साल 2000 में जारी हुआ था. इसके अलावा कार्टर ने डिज्नी चैनल और निकलोडियन के शो में गेस्ट एक्टर के तौर पर भूमिकाएं निभाईं, जिसमें 'लिजी मैकगायर' और 'ऑल दैट!' शामिल हैं. एक प्रतियोगी के रूप में उन्होंने 'डांसिंग विद द स्टार्स' शो के सीजन 9 में हिस्सा लिया था.


यह भी पढ़ें- Alia Bhatt Delivery: जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान! डिलीवरी के लिए रणबीर संग अस्पताल पहुंचीं आलिया भट्ट