The Birthday Of Abhijeet Bhattacharya: अपनी मीठी और दिलकश आवाज से फैंस को अपना दीवाना बनाने वाले अभिजीत भट्टाचार्य का नाम नब्बे के दशक के सबसे शानदार गायकों (Singers) में लिया जाता है. अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने फिल्मी करियर (Career) में एक से बढ़कर शानदार गानों (Songs) को अपनी आवाज से सजाया है. अभिजीत भट्टाचार्य आज अपना 64वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं. हालांकि, एक बार अभिजीत 'शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)' का मजाक भी उड़ा चुके हैं. आइए जानते हैं, आखिर अभिजीत ने शाहरुख का मजाक क्यों उड़ाया था.


इस वजह से शाहरुख का उड़ाया मजाक


अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिये कई सुपरहिट गाने गाएं है. बॉलीवुड में एक ऐसा भी वक्त था, जब अभिजीत भट्टाचार्य को शाहरुख खान की आवाज कहा जाता था. उस दौर में वो सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले गायक बन गए थे. हालांकि, एक इंटरव्यू में शाहरुख खान का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा, 'जब तक वो शाहरुख के लिए गाते थे तब वो रॉकस्टार हुआ करते थे, हालांकि जब उन्होंने, उनके लिए गाना छोड़ा तो वो लुंगी डांस पर आ गए.' बता दें अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा था, 'शाहरुख ने अपनी फिल्म 'मैं हूं ना' में एक्टर से लेकर एक स्पॉट बाय तक को हर एक को क्रेडिट दिया, लेकिन सिंगर्स को याद नहीं रखा और ऐसा ही उन्होंने फिल्म 'ओम शांति ओम' में भी किया.'


यादगार गाने


अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) पहली बार 'वादा रहा सनम' से सफलता मिली. इस गाने के बाद अभिजीत ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अभिजीत के यादगार गानों में 'इश्क (Ishq) का 'हमको तुमसे प्यार है, फिल्म 'बादशाह (Baadshah)' का 'बादशाह ओ बादशाह', 'वो लड़की जो', 'मैं हूं न (Main Hoon Na)' का 'तुम्हें जो मैने देखा', फिल्म 'बेवफा (Bewafaa)' का 'इश्क छुपता नहीं' और जुड़वा का 'टन टना टन' जैसे बहुत से गाने शामिल हैं.


RRR देख दंग रह गए हॉलीवुड डायरेक्टर Daniel Kwan, कहा- ‘मैं गलत देश में काम कर रहा हूं...