कुलभूषण को मिली मौत की सजा पर अभिजीत बोले, 'भारत में पाकिस्तानी दिखे तो उनको पेड़ से लटका दो'
![कुलभूषण को मिली मौत की सजा पर अभिजीत बोले, 'भारत में पाकिस्तानी दिखे तो उनको पेड़ से लटका दो' Singer Abhijeet Bhattacharya On Kulbhushan Jadhav Death Penalty Hang All Pakistanis You Come Across कुलभूषण को मिली मौत की सजा पर अभिजीत बोले, 'भारत में पाकिस्तानी दिखे तो उनको पेड़ से लटका दो'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/11181024/Abhijeet-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई है. अब कुलभूषण जाधव के मामले पर गायक अभिजीत ने पाकिस्तानी कलाकारों पर हमला बोला है.
भारत में पाकिस्तानी दिखे तो उनको पेड़ से लटका दो.. you will find them mostly in Bollywood or Bhatt or Johar's house #कुलभूषण_की_फांसी_रोको pic.twitter.com/bslL8wVpXv
— abhijeet (@abhijeetsinger) April 10, 2017
उन्होंने मुंबईकरों से अपील की है कि जहां भी पाकिस्तानियों को देखो उन्हें मार कर भगाओ, पेड़ से लटका दो और कुलभूषण जाधव का बदला लो. इतना ही नहीं बल्कि उत्तर भारतीयों को महाराष्ट्र से भगाने वाले और मराठी मुद्दे की राजनीति करनेवाली पार्टियों को भी उन्होंने निशाने पर लिया है.
![कुलभूषण को मिली मौत की सजा पर अभिजीत बोले, 'भारत में पाकिस्तानी दिखे तो उनको पेड़ से लटका दो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/08/30115938/abhijeet-4.jpg)
साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के 'खान स्टार्स' को भी निशाने पर लिया है. अभिजीत ने ट्वीट कर कहा, 'सारे Khans चुप क्यों हो?'
सारे Khans chup kyu ho ?? https://t.co/tYa73LUg10
— abhijeet (@abhijeetsinger) April 10, 2017
आपको बता दें कि पाकिस्तान में कुलभूषण को मौत की सजा सुनाए जाने पर संसद में भी आज हंगामा हुआ. विपक्ष ने मोदी सरकार से कुलभूषण को बचाने की मांग की है. संसद में ये मुद्दा मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने उठाया था. भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर, कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी सेना ने जासूसी करने, तोड़फोड़ की कारवाई और ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत मौत की सजा सुनाई है.
कुलभूषण पर लगाए गए सभी आरोप गलत- राजनाथा सिंह
इस मामले में आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान दिया. राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान की तरफ से कुलभूषण पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने ईरान से कुलभूषण का अपहरण किया था. उन्होंने संसद को आश्वस्त किया कि भारत सरकार को कुलभूषण को न्याय दिलाने के लिए जो भी करना पड़े वह जरुर करेगी.
राज्यसभा में बोलीं सुषमा, ‘कुलभूषण की सजा सुनियोजित साजिश’
इस मामले पर राज्यसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि कुलभूषण जाधव को झूठे आरोप में फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से जासूसी के आरोप सरासर गलत हैं. सुषमा ने कहा कि कुलभूषण को सजा सुनियोजित साजिश है. उनके खिलाफ जासूसी के कोई सबूत नहीं है. उन्होंने सदन को बताया कि कुलभूषण को बचाने के लिए जो भी किया जा सकता है भारत सरकार वह सब करेगी.
सजा-ए-मौत के बाद देश में फूटा पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा
पाकिस्तान में कुलभूषण को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद देशभर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. राजधानी दिल्ली सहित मुंबई, नागपुर और पटना तक लोग हाथों में बैनर लिए सड़कों पर उतर आए हैं. लोग हाथों में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारत में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल बासित की तस्वीर लिए अपना विरोध जता रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
पाक ने रॉ का एजेंट बताते हुए कुलभूषण पर लगाया जासूसी का आरोप
पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना के पूर्व कमांडर कुलभूषण जाधव को रॉ का एजेंट बताते हुए जासूसी के आरोप में पिछली साल गिरफ्तार कर लिया था और अब उन्हें मौत की सजा सुनाई है. कुलभूषण को पाकिस्तानी सेना ने कोर्ट मार्शल की कारवाई में मौत की सजा सुनाई है. पाकिस्तानी सेना ने कुलभूषण जाधव पर जासूसी करने, तोड़फोड़ की कारवाई और ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट के तहत सजा सुनाई है.
भारत ने कहा सजा मिली तो मानेंगे ‘सुनियोजित हत्या’
पाकिस्तान की तरफ से सज़ा सुनाए जाने पर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया हुई है. भारत ने कहा है कि अगर ऐसा हुआ तो ये सुनियोजित हत्या होगी. विदेश सचिव एस जयशंकर ने भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और कड़े शब्दों वाला पत्र जारी किया. एमनेस्टी इंटरनेशन ने भी पाकिस्तान की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई है.
कुलभूषण का नेपाल कनेक्शन
पाकिस्तान ने नेपाल के लुंबनी से गायब हुए पाकिस्तानी एजेंट के गायब होने के बाद ये कदम उठाया है. दरअसल 6 अप्रैल को नेपाल के लुंबनी से पाकिस्तानी सेना का एक पूर्व अधिकारी गायब हो गया था. पाकिस्तान का दावा है कि पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल मोहम्मद हबीब जहीर लुंबनी में एक नौकरी के इंटरव्यू को लिए पहुंचा था पर इसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं लगा.
हसीब के घरवालों और पाकिस्तान की मीडिया ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ पर गायब करने का शक जताया. इसी के बाद भारत पर दवाब बनाने के लिए कुलभूषण को जासूस करार देकर मिलट्री कोर्ट से मौत की सजा सुना दी गई.
अपनी कार्गो कंपनी चलाता था कुलभूषण
कुलभूषण अपनी कार्गो कंपनी चलाता था और उसी सिलसिले में ईरान व्यापार के लिए गया था जहां से अगवा कर लिया गया. बलूचिस्तान से गिरफ्तारी दिखाए जाने के बाद से भारत कुलभूषण से मिलने की इजाजत मांग रहा है लेकिन इजाजत देने की बजाए एकतरफा सजा सुना दी गई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)