आईसीसी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से हार के बाद भारतीय क्रिकेट की हार के बाद भारतीय फैंस खासा दुखी हैं. लेकिन क्रिकेट फैंस भारतीय टीम के पूरे टूर्नामेंट में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं. फिल्म दुनिया से जुड़े लोग भी भारतीय क्रिकेट टीम को उनके अबतक के प्रदर्शन को लेकर शुभकामनाएं और आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह दे रहे हैं.
इसी क्रम में पाकिस्तान छोड़ भारत के नागरिक बने सिंगर अंदनान सामी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. अदनान सामी ने ट्वीट कर भारतीय टीम की हौसला अफजाई की है. उन्होंने कहा कि आज शायद टीम के लिए बुरा दिन था इसलिए उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा.
अदनान ने लिखा, ''टीम इंडिया तुम पर गर्व है. आज तुम लोगों का बुरा दिन था, तो क्या हुआ, महान लोगों को जिंदगी में कई बार हार का सामना करना पड़ता है. हमें तुम पर यकीन है. तुम्हारी जीत ने कई बार हमें गौरवाविंत किया है. तुम सब ने बेहतरीन खेला. बहुत सारा प्यार.''
सिर्फ अदनान ही नहीं बॉलीवुड के कई और सेलेब्स ने भी भारतीय टीम को लेकर ट्वीट किया है. आमिर खान से लेकर रणदीप हुड्डा , एशा गुप्ता और बोमन ईरानी ने भारतीय टीम की तारीफ की.
आमिर ने 'विराट आज किस्मत साथ नहीं थी. आज हमारा दिन नहीं था. मेरे लिए तो भारत ने तब ही वर्ल्ड कप जीत लिया था जब टीम ने पहले स्थान पर आकर सेमी फाइनल में एंट्री पाई थी. पूरे टूर्नामेंट के दौरान आप बहुत अच्छा खेले. काश कल बारिश नहीं हुई होती..तो शायद नतीजे कुछ और होते. लेकिन शानदार प्रदर्शन आप सभी पर गर्व है. प्रेम.'