मुंबई: पाकिस्तानी अभिनेता अली ज़फर ने अपने प्रधानमंत्री इमरान खान की स्पीच की जमकर तारीफ की है. पुलवामा हमले के बाद आज पहली दफा इमरान खान ने एक वीडियो संदेश जारी किया. उन्होंने संदेश में भारत सरकार से कहा कि वो हर मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार हैं. साथ ही भारत की ओर से लगाए जा रहे इल्ज़ामों पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार के पास अगर कोई सबूत है तो वो हमें दे, हम जांच करेंगे.


कई भारतीय फिल्मों में काम कर चुके अली ज़फर ने इमरान खान की स्पीच के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “बिना किसी पक्षपात, नफरत और अहंकार के खुले दिल और दिमाग से सुनें. अगर नहीं सुन सकते, तो कुछ दिनों के बाद शांति के लम्हों में सुन लीजिएगा. प्यार, शांति, मानवता और एकजुटता सबसे ऊपर. पीएम इमरान ने देश को संबोधित किया है. पुलवामा अटैक.”





अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, "क्या स्पीच है इमरान खान." मशहूर सिंगर और अभिनेता अली ज़फर कई भारतीय फिल्मों में काम कर चुके हैं. वो किल दिल, मेरे ब्रदर की दुल्हन, टोटल सियापा, लंदन पैरिस न्यूयॉर्क, चश्मे बद्दूर, डियर ज़िंदगी और लव का दी एंड जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.





आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा ज़िले में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और पांच घायल हुए थे. इस हमले के बाद से भारत में पाकिस्तान के खिलाफ काफी गुस्सा है. बॉलीवुड की कई संस्थाओं ने भी पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है.