Indian Idol 12 के सेट पर सिंगर ए.आर रहमान ने गाया 'इश्क बिना' सॉन्ग, नेहा कक्कड़ ने दिया ऐसा रिएक्शन
हिंदी सिनेमा के दिग्गज संगीतकार ए.आर रहमान अब संगीतकार के साथ-साथ निर्देशक भी बन गए हैं. वह अपनी अपकमिंग फिल्म ’99 सॉन्ग्स’ के प्रमोशन के लिए इंडियन आइडल 12 के सेट पर पहुंचे थे. जिस दौरान उन्हें अपने फेमस सॉन्ग 'इश्क बीना' के कुछ बोल को गाते देखा गया है.
![Indian Idol 12 के सेट पर सिंगर ए.आर रहमान ने गाया 'इश्क बिना' सॉन्ग, नेहा कक्कड़ ने दिया ऐसा रिएक्शन Singer AR Rahman sings Ishq Bina song on the set of Indian Idol 12 Indian Idol 12 के सेट पर सिंगर ए.आर रहमान ने गाया 'इश्क बिना' सॉन्ग, नेहा कक्कड़ ने दिया ऐसा रिएक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/08065039/pjimage-2021-04-08T014956.925.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्कर विजेता भारतीय सिंगर ए.आर रहमान को टेलीविज़न शो में देखा जाना काफी दुर्लभ है. इसके साथ ही यह भी किसी आश्चर्य से कम नहीं है कि वह अपने किसी सदाबहार गीत को किसी टेलीविज़न शो के दौरान गाते दिखाई दिए हों. फिलहाल हाल ही में वह इंडियन आइडल 12 के सेट पर अपनी अपकमिंग फिल्म '99 सॉन्ग्स' के प्रमोशन के दौरान दिखाई दिए हैं. जिसका प्रसारण सोनीटीवी पर किया जाएगा.
दरअसल सोनीटीवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक छोटी सी क्लिप शेयर की है. जिसमें सिंगर रहमान को अपने फेमस सॉन्ग 'इश्क बिना' के कुछ बोल को गाते देखा गया है. रहमान को गाता देखकर मंच पर एक प्रतियोगी काफी भावुक दिखाई दिया. जबकि इंडियन आइडल 12 के जजों में से एक नेहा कक्कड़ ने रहमान को काफी चीयर किया.
View this post on Instagram
शेयर किए वीडियो को देखकर पता चलता है कि शो के दौरान ए.आर रहमान प्रतियोगी शन्मुखप्रिया के प्रदर्शन से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने मंच पर उनके लिए पियानो बजाया. शो के दौरान शन्मुखप्रिया ने रहमान के दो गाने को गाया था. जिसमें फिल्म साथिया का सॉन्ग 'उड़ी-उड़ी' और साल 2020 में आई फिल्म स्ट्रीट डांसर का सॉन्ग 'मुकाबला' शामिल था. जिस पर शन्मुखप्रिया को रहमान और शो के जजों से स्टैंडिंग ओवेशन दिया. ए.आर रहमान इंडियन आइडल 12 में इस सप्ताह के अंत में दिखाई देंगे.
बता दें कि हिंदी सिनेमा के दिग्गज संगीतकार ए.आर रहमान अब संगीतकार के साथ-साथ निर्देशक भी बन गए हैं. और उन्होंने जाने-माने निर्देशक विश्वेश कृष्णमूर्ति के साथ मिलकर फिल्म ’99 सॉन्ग्स’ की कहानी भी लिखी है. जिसमें एहान भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म में ए.आर रहमान ना प्रोड्यूसर रहे है बल्कि उन्होंने इसमें स्क्रीनप्ले राइटर के रूप में भी काम किया है. यह फिल्म 16 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
इसे भी पढ़ेंः Dia Mirza और Vaibhav Rekhi के साथ उनकी एक्स वाइफ एक बर्थडे पार्टी में दिखीं, देखें वीडियो
FCAT को खत्म किए जाने से बॉलीवुड नाराज़, हंसल मेहता से लेकर विशाल भारद्वाज तक ने जताया विरोध
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)