Asha Bhosle favourite Hobby: भारतीय सिनेमा में जब भी दिग्गज सिंगर्स की बात होगी तो लता मंगेशकर और आशा भोसले के नाम भी उस लिस्ट में जरूर शामिल होंगे. सुर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी छोटी बहन आशा भोसले आज हम सबके बीच हैं. उनके सुपरहिट गाने आज भी उनके फैंस सुनते हैं और आशा भोसले इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.


आशा भोसले ने कम उम्र से गाना शुरू कर दिया था लेकिन इसके साथ उन्हें एक और चीज करना पसंद है. आशा भोसले के लिए गाना गाना उनका प्रोफेशन है लेकिन पर्सनल लाइफ में वो गाने के अलावा कुकिंग पसंद करती हैं जिसके बारे में आशा ताई ने कई बार जिक्र किया.


आशा भोसले को पसंद है सिंगिंग और कुकिंग


अगर आप आशा भोसले के फैन हैं तो उनके कई इंटरव्यूज देखे होंगे जिनमें वो जिक्र करती हैं कि उन्हें खाना बनाने का शौक बचपन से रहा है. शादी के बाद जब आरडी बर्मन से मिलने गीतकार, प्रोड्यूसर्स घर आते थे तब वो अपने शेफ्स के साथ खुद किचन में मौजूद होकर कुछ ना कुछ स्पेशल बनाती थीं. आशा भोसले ने इसका जिक्र एक बार 'इंडियन आइडिल 12' में किया था जब चीफ गेस्ट के तौर पर वो शो में आई थीं. 






आशा भोसले ने कहा था कि जब उनके घर पर मेहमान आते थे तो उन्हें बहुत अच्छा लगता था क्योंकि इस बहाने उन्हें किचन में कुछ समय बिताने का मौका मिलता था. वहीं आशा भोसले का एक पुराना इंटरव्यू भी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने आरडी बर्मन से कहा था, 'आपको पता है गाना गाना और खाना बनाना मेरा फेवरेट काम है. मैं तो आपको खाना खिलाती हूं लेकिन आप मेरे लिए गाने नहीं बनाते.'






आशा भोसले के इंस्टाग्राम पर अगर जाएं तो और पूरी प्रोफाइल चेक करें तो उसमें भी कई वीडियो और तस्वीरें किचन की दिखेंगी. आशा भोसले का दुबई में एक रेस्टोरेंट है जिसका नाम 'Asha's Restaurant' है. वहां उनकी बताई कई रेसिपज को स्पेशल फूड में रखा जाता है. इस बारे में उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था. यहां पर वो जब भी जाती हैं तो शेफ बनकर कुछ ना कुछ बनाती हैं.


यह भी पढ़ें: स्टार जिसने फैमिली से छिपकर शुरू किया एक्टिंग करियर, हाथ में थे महज 1500 रुपये, लेकिन आज है 250 करोड़ का मालिक