इंडियन सिनेमा की किस सिंगर ने की सबसे ज्यादा गाने की रिकॉर्डिंग? 91 की उम्र में भी बेमिसाल है आवाज
Most Recorded Artist in Music History: भारतीय सिनेमा में ढेरों गायक हैं और सबसे ऊंचा स्थान लता मंगेशकर का रहा. लेकिन सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड आशा भोसले के नाम रहा है.
Most Recorded Artist in Music History: भारतीय सिनेमा में सिंगर्स की कोई कमी नहीं है लेकिन कुछ के नाम इतिहास में दर्ज हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में कुछ ऐसे नाम हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रिकॉर्डिंग की और मोस्ट रिकॉर्डेड आर्टिस्ट में आशा भोसले का नाम दर्ज है. आशा भोसले की उम्र 91 साल है लेकिन आज भी वो रिकॉर्डिंग करने का हौसला रखती हैं.
आशा भोसले के नाम सबसे ज्यादा रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट के तौर म्यूजिक इंडस्ट्री के इतिहास में दर्ज है. आशा भोसले ने अब तक कितने गाने गाए और उनका पहला गाना कौन सा था चलिए बताते हैं.
आशा भोसले हैं मोस्ट रिकॉर्डेड आर्टिस्ट
बीबीसी के मुताबिक, आशा भोसले ने अब तक 11 हजार सोलो, डुअट और कोरस बैक्ड गाने गाए हैं. आशा भोसले का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. आशा भोसले ने हिंदी के अलावा मराठी, गुजराती बंगाली भाषाओं में गाना गाया है. आशा भोसले के मोस्ट पॉपुलर और एवरग्रीन गानों की लिस्ट में 'दम मारो दम', 'पिया तू अब तो आजा' और 'चुरा लिया है तुमने' जैसे गाने लिस्टेड हैं.
आशा भोसले का पहला गाना
आशा भोसले ने 1943 में आई मराठी फिल्म 'माझा बल' के लिए पहला गाना गाया था. आशा भोसले का पहला हिंदी गाना 'सावन आया' था जो उन्होंने फिल्म चुनरिया के लिए गाया गया. 1949 में 16 साल की उम्र में आशा भोसले ने भागकर 31 साल के गणपतराव भोसले से शादी कर ली थीं जो उनके पर्सनल सिक्रेटरी भी थे.
View this post on Instagram
आशा भोसले के खून में है गायकी!
8 सितंबर 1933 को सांगली में आशा भोसले का जन्म हुआ, जिनके पिता दीनानाथ मंगेशकर क्लासिक सिंगर थे. आशा भोसले की दो बहनें और एक भाई हैं और सभी को उनके पिता ने गायकी का रियाज कराया था. आशा भोसले की बड़ी बहन लता मंगेशकर भारत की स्वर कोकिला बनीं. आशा भोसले की गायकी भी बेमिसाल रही और आज भी वो गाने का हौसला रखती हैं.
यह भी पढ़ें: Padosan की री-रिलीज पर इमोशनल हुईं Saira Banu, महमूद और सुनील दत्त को याद कर बताया किस्सा