B Praak Mahakal Darshan: महाकाल के दर पहुंचे 'तेरी मिट्टी' फेम सिंगर बी प्राक, भस्म आरती में हुए शामिल
B Praak Mahakal Darshan: बी प्राक ने महाकाल के दर्शन किए. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर की है.
B Praak Mahakal Darshan: पंजाबी और हिंदी सिंगर बी प्राक मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग पहुंचे. यहां उन्होंने महाकालेश्वर के दर्शन-पूजन किए. बी प्राक महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल हुए. दर्शन करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए.
बी प्राक ने महाकालेश्वर मंदिर से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो को इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर शेयर किए. इसमें सिंगर भस्म आरती के दौरान प्रांगण में भक्ति भाव में डूबे नजर आए.
वीडियो में बी प्राक माथे पर भस्म लगाए बाबा की और ध्यान लगाए नजर आए. बी प्राक के साथ उनकी टीम भी नंदी हॉल में बैठी नजर आई. तस्वीरों में से एक में बी प्राक "जय श्री महाकाल" लिखा अंगवस्त्रम दिखाते नजर आए, तो दूसरी तस्वीर में वो कथावाचक पुण्डरीक गोस्वामी महाराज से भेंट करते नजर आए.
बता दें कि बी प्राक अक्सर मंदिर जाते रहते हैं और इससे जुड़ी तस्वीरें भी वो अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते रहते हैं. हाल ही में वो वृंदावन गए थे. सोशल मीडिया पर बरसाना की एक वीडियो को शेयर कर उन्होंने बताया था कि वास्तव में यही खूबसूरती है.
View this post on Instagram
बी प्राक से पहले हाल ही अपनी बेबी जॉन टीम के साथ वरुण धवन भी महाकाल का दर्शन करने पहुंचे थे. वरुण के साथ कीर्ति सुरेश, एटली, प्रिया एटली, वामिका गब्बी के साथ अन्य कलाकार नजर आए थे. हाल ही में महाकाल के दर पहुंचने वाले सितारों की लिस्ट में दिलजीत दोसांझ का भी नाम शामिल है. दोसांझ ने सोशल मीडिया पर मंदिर का एक्सपीरियंस शेयर कर खुद को धन्य बताया था.
करियर की बात करें तो बी प्राक ने 'प्रक्की बी' के नाम से म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर करियर शुरू किया था. बी प्राक ने जस्सी गिल, हार्डी संधू, अमरिंदर गिल, गिप्पी ग्रेवाल, दिलजीत दोसांझ, एमी विर्क जैसे सिंगर्स के कई ट्रैक के लिए म्यूजिक बनाया. बी प्राक ने साल 2019 में अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी में' अपनी आवाज देकर बॉलीवुड में सिंगिंग में डेब्यू किया था.