नवजात बच्चे की मौत पर बी प्राक की पत्नी मीरा बच्चन ने अब बयां किया दर्द, लिखा दिल तोड़ने वाला नोट
Singer B Praak Wife Meera On Her Late Child: सिंगर बी प्राक की पत्नी मीरा बच्चन ने पहली बार अपने नवजात बच्चे की मौत पर दुख बयां किया है.
![नवजात बच्चे की मौत पर बी प्राक की पत्नी मीरा बच्चन ने अब बयां किया दर्द, लिखा दिल तोड़ने वाला नोट Singer B Praak wife Meera Bachan pens emotional note for her late child नवजात बच्चे की मौत पर बी प्राक की पत्नी मीरा बच्चन ने अब बयां किया दर्द, लिखा दिल तोड़ने वाला नोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/08c3ad084823b6f0ff6084822814743c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Singer B Praak Wife Meera On Her Late Child: 'तेरी मिट्टी' फेम सिंगर बी प्राक (B Praak) और उनकी पत्नी मीरा बच्चन (Meera Bachan) इन दिनों बुरे फेज से गुजर रहे हैं. बी प्राक ने 4 अप्रैल 2022 को अपनी तीसरी मैरिज एनिवर्सरी पर पत्नी मीरा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बी प्राक और उनकी पत्नी मीरा अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था. बी प्राक और मीरा ने बेबी के जन्म के दौरान ही उसे खो दिया. बी प्राक ने इस दुखद खबर को साझा करते हुए कहा था कि, इस घटना ने उन्हें तोड़ दिया है और अब उनकी पत्नी मीरा ने पहली बार अपने बच्चे को खोने का दर्द बयां किया है.
मीरा बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नवजात बच्चे की मौत पर अपना दर्द बयां करते हुए एक भावुक नोट लिखा है. उन्होंने अपने नोट में कहा है, "स्वर्ग में एक एंजल है, जो मेरा हिस्सा है. यह वह जगह नहीं है, जहां मैं उसे चाहती थी, लेकिन भगवान उसे वहां चाहते थे. वह यहां कुछ पल के लिए था, जैसे कोई टूटता हुआ तारा. हालांकि, अब वह स्वर्ग में है, लेकिन ज्यादा दूर नहीं है. उसने एक एंजल के रूप में कई लोगों के दिलों को छुआ था, मैंने उसे गहराई से प्यार किया था और यह सिर्फ मैं जानती हूं. भले ही अब तुम मेरे साथ नहीं हो, लेकिन मैं तुम्हें प्यार करना कभी नहीं छोड़ूंगी."
View this post on Instagram
मीरा ने आगे लिखा, "मैं हर सेकेंड तुम्हारे बारे में सोचती हूं और काश में ये समय अपने फेवर में मोड़ लेती और बताती कि, हम तुमसे कितना प्यार करते हैं. इन महीनों (प्रेग्नेंसी मंथ) में तुम्हारा दिल तेजी से धड़का, जो अब शांत हो गया है. इन महीनों में तुम्हारे नन्हे-नन्हे हाथ-पैर जो जोर-जोर से चल रहे थे, वो एहसास मुझे अब भी है. हम तुम्हारे बड़े होने और कसकर पकड़ने का सपना देख रहे थे, लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था. मम्मा तुम्हें हमेशा प्यार करेगी. सच्चाई ये है कि, तुम मेरे थे, हो और हमेशा रहोगे. मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरे एंजल."
यह भी पढ़ें
Sherdil Movie Review : मसाला एंटरटेनर तो नहीं...पर आपका दिल छू लेगी पंकज त्रिपाठी की 'शेरदिल'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)