बप्पी लाहिड़ी ने #MeToo पर कहा, महिलाओं को उत्पीड़न की कहानियां पहले बतानी चाहिए थीं
बप्पी लाहिड़ी ने कहा, "हम 'मौसम इकरार के दो पल प्यार के' फिल्म का संगीत लॉन्च कर रहे हैं. अगर इस फिल्म के बारे में हम 10 साल बाद बात करेंगे तो इसका कोई मतलब नहीं होगा."
मुंबई: गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का मानना है कि महिलाओं को यौन उत्पीड़न की शिकायत उस वक्त करनी चाहिए थी, जब यह घटना उनके साथ हुई. उन्हें लगता है कि तब महिलाओं को इसके लिए न्याय मिलता. बप्पी सोमवार को 'मौसम इकरार के दो पल प्यार के' के म्यूजिक लॉन्च पर पहुंचे. उनके साथ मुकेश भारती और मंजू भारती और निर्देशक पार्थो घोष भी वहां मौजूद थे.
'मीटू' के बारे में बप्पी ने कहा, "भारत में हम महिलाओं का सम्मान करते हैं चाहे वह मां हो, बहन हो, बेटी हो या पत्नी हो. मैं हर साल छह महीने अमेरिका में रहता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमारे देश जैसी खूबसूरत संस्कृति पूरी दुनिया में कहीं और है. मीटू मूवमेंट हॉलीवुड में चल रहा है, लेकिन भारत में महिलाएं मीडिया और सोशल मीडिया पर दशकों पुरानी घटनाएं ला रहीं हैं."
उन्होंने कहा, "इसलिए मेरा कहना यह है कि उस वक्त मामला क्यों नहीं उठाया गया था. जब हुआ था, तब शिकायत क्यों नहीं दर्ज करवाई, एफआईआर क्यों नहीं लिखवाई गई? अगर इन चीजों का खुलासा पहले होता तो उन्हें इसके लिए न्याय मिलता."
उन्होंने कहा, "हम 'मौसम इकरार के दो पल प्यार के' फिल्म का संगीत लॉन्च कर रहे हैं. अगर इस फिल्म के बारे में हम 10 साल बाद बात करेंगे तो इसका कोई मतलब नहीं होगा."
इन सितारों के नाम आ चुके हैं सामने भारत में इन दिनों #MeToo को लेकर हर ओर चर्चा है. फिल्म इंडस्ट्री, मीडिया जगत से लेकर राजनीति तक के लोग इसमें बेनकाब हो रहे हैं. अब तक लगे आरोपों में ज्यादातर लोगों ने खुद को पाक साफ बताया है, हालांकि कुछ लोगों ने सामने आकर माफी भी मांगी है. आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद से भारत में मीटू कैम्पेन को नई पहचान मिली है. तब से अब तक कई बड़े सितारे इस कैम्पेन की चपेट में आ चुके हैं. सुभाष घई, विकास बहल, कैलाश खेर, चेतन भगत, साजिद खान और आलोक नाथ जैसे सितारों पर महिलाओं ने सैक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. इन खुलासों से हिंदी सिनेमा में हडकंप मच गया है. तनुश्री मामले में डेजी शाह का खुलासा
ये भी पढ़ें:
यौन शोषण के खिलाफ बोलकर जब इन हीरोइनों ने दिखाई हिम्मत
सलीम खान ने किया #MeToo का समर्थन, कहा-अपनी नजरों से गिरे लोग नहीं उठा करतेआलोक नाथ ने नोटिस का जवाब देने से किया इनकार, IFTDA ने कहा- सख्त एक्शन लेंगे
बेटी सारा के साथ किसी ने की बदतमीजी तो मुंह पर मारूंगा पंच : सैफ अली खान
वकील ने कहा- आलोक नाथ के मानहानि के मामले से विनता नंदा नहीं डरने वाली
कमल हासन ने #MeToo पर कहा, सिर्फ सिनेमा जगत तक सीमित मत रहिए, यह सभी क्षेत्रों में है