#DisrespectOfARRahman trends on Twitter: ऑस्कर विनिंग कंपोजर एआर रहमान (A R Rahman) का कॉन्सर्ट पुणे में बीच में ही रोक दिया गया था. जब एआर रहमान पुणे में मंच पर परफॉर्म कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस आई और एआर रहमान के गाने को तुरंत रोक दिया गया. दरअसल, पुणे पुलिस ने रहमान को 10 बजे की समय सीमा का हवाला दिया. कॉन्सर्ट को बीच में ही रोक देने के बाद एआर रहमान के फैंस नाराज हो गए हैं. इसके साथ ही ट्विटर पर #DisrespectofARRahman का ट्रेंड हो रहा है.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ऐसा किसी भी आर्टिस्ट के साथ नहीं होना चाहिए, मैं कानून की इज्जत करता हूं, मगर एक सिंगर को गाना गाते वक्त कभी कभी वक्त का पता नहीं चलता, इसलिए पुलिस को बैकस्टेज जाकर मैनेजर से कहना चाहिए था. इसके अलावा दूसरे यूजर ने एआर रहमान को सपोर्ट करते हुए लिखा कि अगर इस तरह के टैलेंट को इस तरह से ट्रीट किया जा रहा है, यह काफी निंदनीय है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एआर रहमान रविवार को पुणे के राजा बहादुर मिल एरिया में अपना शो कर रहे थे, तभी पुलिसवालों ने स्टेज पर आकर उनसे प्रोग्राम बंद करने के लिए कहा. पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि रात के 10 बज रहे थे और रहमान ने अपना लाइव प्रोग्राम बंद नहीं किया था. साथ ही पुलिस ने बताया कि ऑर्गनाइजर्स की तरफ से 10 बजे के बाद प्रोग्राम करने की परमिशन नहीं ली गई थी, जिसके बाद कॉन्सर्ट को बीच में ही रोक दिया गया. वहीं दूसरी ओर एआर रहमान ने इस कॉन्सर्ट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने फोटोज के साथ लिखा- कल रात मिले आप सभी के प्यार और उत्साह के लिए धन्यवाद. बहुत शानदार कॉन्सर्ट था.
यह भी पढ़ें:-