Times Square के बिलबोर्ड पर अपनी तस्वीर देख गदगद हुईं ध्वनि भानुशाली, खुशी जताते हुए कही ये बात
Dhvani Bhanushali Image: 'द क्रॉसरोड्स ऑफ द वर्ल्ड' के रूप में संदर्भित, न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वायर दुनिया के सबसे बड़े कमर्शियल इंटरसेक्शन और टूरिस्ट अट्रैक्शन में से एक है.
Dhvani Bhanushali Image: मशहूर सिंगर ध्वनि भानुशाली देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी आवाज़ के लिए जानी जाती हैं. वो फैंस के दिलों पर राज करती हैं. अब ध्वनि ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. वे हाल ही में टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब हुई हैं.
म्यूज़िक एप स्टोपिटाई (Spotify) के इक्वल कैंपेन, जिसमें दुनिया भर की फीमेल आर्टिस्ट्स के साथ ध्वनि भी शामिल हैं, साथ ही ध्वनि को 'आर्टिस्ट ऑफ द मंथ' के रूप में चुना गया, और अब वो गर्व के साथ उस आईकोनिक लैंडमार्क पर इंडिया को रिप्रेजेन्ट कर रही हैं. बता दें कि ध्वनि लगातार अपने रिकॉर्ड ब्रेकिंग काम के लिए खूब सुर्खियां बटोरती आ रही हैं.
'द क्रॉसरोड्स ऑफ द वर्ल्ड' के रूप में संदर्भित, न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वायर दुनिया के सबसे बड़े कमर्शियल इंटरसेक्शन और टूरिस्ट अट्रैक्शन में से एक है. यही नहीं यह वो रिजर्व स्पॉट है, जहां दुनिया की सबसे पॉपुलर चीजों को प्रोजेक्ट किया जाता है. ध्वनि ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "मेरा दिन बन गया...शब्द नहीं है."
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ध्वनि के लास्ट रिलीज सिंगल 'डायनामाइट' को खूब सफलता मिली है. इसके साथ ही उनके पास चार्टबस्टर्स गानों की कमी नहीं है, जिसमें 'वास्ते' जैसा हिट सॉन्ग शामिल है. इस म्यूजिक वीडियो ने 1 बिलियन व्यूज का आंकड़ा पार किया था और ग्लोबल लेवल पर टॉप 10 मोस्ट लाइक्ड म्यूजिक वीडियोज की लिस्ट में जगह बनाई थी. इस तरह से यूट्यूब (YouTube) रिवाइंड 2019 में ध्वनि को एकमात्र इंडियन आर्टिस्ट के रूप में फीचर किया गया, जिन्होंने 'दिलबर', 'लेजा रे', 'इशारे तेरे', 'कैंडी', 'मेरा यार' और 'मेहंदी' जैसे गाने दिए हैं.
Pushpa में चंदन की तस्करी करने वाले अल्लू अर्जुन असल ज़िंदगी में कैसे हैं? जानिए उनके बारे में