Singer Edava Basheer Death: मलयालम संगीत जगत ने एक दिग्गज सितारे को हमेशा के लिए खो दिया. मलयालम इंडस्ट्री के दिग्गत सिंगर एडवा बशीर (Singer Edava Basheer) अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने 78 साल की उम्र में 28 मई 2022 को आखिरी सांसें लीं. उनके निधन से न केवल उनके फैंस, बल्कि मनोरंजन जगत के सेलिब्रिटीज भी दुखी हैं.


एडवा ने यूं तो कई फिल्मी गानों में अपनी आवाज देकर लोगों का दिल जीता है, लेकिन वह ज्यादातर लाइव कॉन्सर्ट के लिए जाने जाते थे. हाल ही में, केरल के अलाप्पुझा में ब्लू डायमंड ऑर्केस्ट्रा मंडली के स्वर्ण जयंती के मौके पर चीफ गेस्ट के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्लेबैक सिंगर के. जे. येसुदास (K. J. Yesudas) का गाना गाया, लेकिन ये उनका आखिरी गाना साबित हुआ.


दरअसल, जब एडवा येसुदास का गाना ‘माना हो तुम बहुत हसीना’ को गाने के लिए स्टेज पर गए, तो इस गाने के खत्म होते ही वह स्टेज पर बेहोश हो गए. आनन-फानन में उन्हें नजदीक के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. ये घटना बीती रात करीब 9.30 बजे की बताई जा रही है. उनके स्टेज परफॉर्मेंस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, कैसे गाना खत्म होते ही वह वहां गिर जाते हैं और उनका निधन हो जाता है.






एडवा बशीर संगीत जगत के एक अनुभवी गायक थे. उन्होंने स्वाति थिरुनल संगीत अकादमी से संगीत में शैक्षणिक डिग्री ली थी. साथ ही 1972 में उन्होंने ‘कोल्लम संगीतालय गणमेला मंडली’ का भी गठन किया था. उन्होंने ‘वीना वायिकुम’ गाने से फिल्म इंडस्ट्री मं डेब्यू किया था और फिर लोगों के दिलों पर छा गए थे.