इस फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे Guru Randhawa, साईं मांजरेकर संग फिल्म से सामने आई फोटोज
Guru Randhawa Upcoming Film: गुरु रंधावा और साईं मांजरेकर की फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' आने वाले साल में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म के जरिए गुरु रंधावा एक्टिंग की शुरुआत कर रहे हैं.
![इस फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे Guru Randhawa, साईं मांजरेकर संग फिल्म से सामने आई फोटोज Singer Guru Randhawa and actress Sai Manjrekar picture from the film Kuch Khatta Ho Jaye viral इस फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे Guru Randhawa, साईं मांजरेकर संग फिल्म से सामने आई फोटोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/24/d8dda4738660185ec9d8d142ead598551671879422783398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guru Randhawa Upcoming Film: सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और एक्ट्रेस साईं मांजरेकर (Saiee Manjrekar) की फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' (Kuch Khattaa Ho Jaay) के सेट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में फिल्म के कैरेक्टर हीर (गुरु रंधावा) और ईरा (साईं मांजरेकर) के केमिस्ट्री देखने को मिलती है. बता दें कि ये फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' गुरु रंधावा की पहली फिल्म है. इसे 'लाहौर' (Lahore) में शूट किया गया है.
ऐसा क्या है वायरल फोटोज में?
सोशल मीडिया पर तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में गुरु और साईं को एक समारोह में शिरकत करते हुए देखा जा सकता है. साई जहां लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं गुरु ने ऑल-ब्लैक में रहना पसंद किया. इस गाने को 'डी ग्रैंड माक्र्विस आगरा' (Grand Marquis Agra) में शूट किया गया था और मेकर्स को 350 इंटरनेशनल और नेशनल बैकग्राउंड डांसर्स इसमें काम किए थे.
ये है फिल्म की कहानी
जी. अशोक (Ji. Ashoka) ने इस फिल्म डायरेक्ट किया है. वहीं इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) और इला अरुण (Ila Arun) भी नजर एक साथ आने वाले हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो, पारिवारिक कहानी के रूप में इस फिल्म को बनाया गया है. साथ ही मीडिल क्लास फैमली की जीवन पर कहानी पर आधारित है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म के प्रोड्यूसर अमित भाटिया (Amit Bhatia) ने ये भी जानकारी दी है कि ये फिल्म अगले साल बैसाखी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. मच फिल्मस के बैनर तले 'कुछ खट्टा हो जाए' का बनाया जा रहा है. वहीं बैनर की दूसरी फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2023 में शुरू होगी और इसकी शूटिंग लंदन में होगी. इसके बाद तीसरी फिल्म की शूटिंग 2023 के बीच में होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)