कबीर खान की अगली फिल्म 83 की स्टारकास्ट में एक और जाना माना नाम जुड़ गया है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ पंजाबी सिंग हार्डी संधू भी अहम रोल निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म में हार्डी संधू पूर्व क्रिकेटर मदन लाल की भूमिका में नजर आएंगे.


फिल्म में मिली अहम भूमिका को लेकर हार्डी संधू कहते हैं, "साथ ही की टीम से एक अन्य कोच ने इस किरदार के लिए मेरे नाम का सुझाव दिया. मैंने अंडर -19 टीम और रणजी ट्रॉफी में क्रिकेट खेला है. कबीर सर ने अंतिम निर्णय लेने से पहल, मुझे भूमिका के लिए तैयार होने के लिए सात दिन का वक़्त दिया था."


मदन लाल और उनके पुराने क्रिकेट के दिनों के बारे में बात करते हुए हार्डी संधू ने कहा, "वह तब मेरे कोच थे. मैंने उनसे मेरी कास्टिंग के बाद बात की, और एक या दो दिन में उनसे मुलाक़ात करूंगा."





फिल्म में अपने किरदार को लेकर उन्होंने बताया कि अपने किरदार को बारीकी से समझने के लिए वो मदन लाल का वीडियो देखकर उनके तौर-तरीकों को सीखने की कोशिश करेंगे. दिलचस्प बात यह है कि बेंगलुरु के राष्ट्रीय शिविर में बिताए गए अपने समय के दौरान, हार्डी संधू को मदन लाल ने खुद प्रशिक्षित किया था.






आपको बता दें कि गायक हार्डी संधू पूर्व अंडर -19 क्रिकेटर रह चुके हैं. मदन लाल ने 1983 विश्व कप फाइनल में सभी महत्वपूर्ण विकेट पर कब्जा किया था. 1983 के विश्व कप फाइनल के दौरान सर विवियन रिचर्ड्स का अहम विकेट लेने वाले पूर्व क्रिकेटर मदन लाल, विश्व कप फाइनल में मोहिंदर अमरनाथ के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे, दोनों के तीन-तीन विकेट अपने नाम की थी.


फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म '83 ' रणवीर सिंह की हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनने वाली पहली त्रिभाषी फिल्म होगी. इससे पहले, निर्माताओं ने 83 में विश्व कप उठाने वाली पूरी पूर्व टीम के साथ फिल्म की घोषणा की थी.