Illuminati: रैप सिंगर हनी सिंह (Honey singh) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने गानों और रैप से लोगों को अपना इस कदर दिवाना बनाया है, कि आज पूरी दुनिया में लाखों लोग उनके चाहने वाले हैं. बहरहाल, हनी सिंह अपने गाने को लेकर तो हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. लेकिन इन दिनों वो अपनी अपकमिंग वेब सीरीज़ को लेकर खबरों में हैं. चलिए आपको देते हैं पूरी जानकारी


हनी सिंह ने मिलाया महेश भट्ट से हाथ


बता दें, सिंगिंग के दुनिया में सफलता पाने के बाद अब हनी सिंह फिल्म प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आज़माने जा रहे हैं. वहीं उन्होंने इसके लिए बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट से हाथ मिलाया है. दोनों ने एक वेब सीरीज़ का भी ऐलान किया है, जिसमें ये दोनों एक साथ काम करेंगे.


यह है वेब सीरीज़ का टाइटल


बता दें, 6 जून को हनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए वीडिया शेयर करते हुए एक वेब सीरीज़ की घोषणा की, जिसे वो प्रोड्यूस करने वाले हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘आप सबने मुझे अब तक गाते हुए, लिखते हुए, एक्टिंग करते हुआ देखा है. लेकिन इस बार मैं कुछ अलग कर रहा हूं. दिग्गज महेश भट्ट साहब के साथ मैं अपनी मैं अपनी पहले प्रोजेक्ट Illuminati प्रोड्यूस करने जा रहा हूं. यह सच में कुछ अलग होने वाला, आप लोगों कि दुआएं चाहिए.’






 


हनीं सिंह के इस ऐलान से उनके इस वेब सीरीज जिसे वो प्रोड्यूस करने वाले है, उसका टाइटल सामने आ चुका है. जी हां उनकी ये वेब सीरीज़ होने वाली है इलुमिनाती (Illuminati).


यह लोग मिलकर कर रहे हैं प्रोड्यूस


बता दें, इस वेब सीरीज़ को हनी सिंह, विनय भारद्वाज और राजदीप मेयर के साथ मिलकर प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. जो मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट के निर्देशन में बनेगी.


ये भी पढ़ें- 'Vikram' की सफलता के बाद दिल खोलकर तोहफे बांट रहे हैं Kamal Haasan, निर्देशक को लग्जरी कार तो असिस्टेंट डायरेक्टर को दिए कीमती तोहफे


Moose Wala Murder: पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने मूसेवाला की मां संग वीडियो किया शेयर, कही ऐसी बात आप भी हो जाएंगे हैरान