Coronavirus: छठी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं कनिका कपूर, 14 दिन करना होगा क्वारंटाइन
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का छठा कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है. इसका मतलब अब उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है.
बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का छठा कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है. इसका मतलब अब उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है. लगातार चार टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अब कनिका की पांचवी और छठी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. कनिका कपूर के सारे टेस्ट करने के बाद उन्हें सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. हालांकि अभी भी उन्हें करीब 14 दिन के लिए निगरानी में रखा जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक कनिका को 14 दिन के लिए घर में क्वारंटीन पर रहने के लिए कहा गया है. बता दें कि कनिका कपूर का इलाज लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) में चल रहा था.
बता दें कि कनिका बीते 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं, इसके दो दिन बाद वह लखनऊ गईं और वहां कई पार्टियों में उन्होंने शिरकत की थी. कनिका कपूर की लापरवाही को लेकर यूपी में उन पर कई FIR भी दर्ज की गई. कनिका पर कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही बरतने के लिए उत्तर प्रदेश में तीन एफआईआर दर्ज करवाई गई.
साल 1997 में कनिका जब 18 वर्ष की थीं, तब उन्होंने एनआरआई बिजनेसमैन राज चंडोक संग शादी की थी. राज और कनिका के तीन बच्चे हैं, लेकिन साल 2012 में दोनों ने तलाक ले लिया था. कनिका कपूर 'चिट्टियां कलाइयां (रॉय)', 'देसी लुक (एक पहेली लीला)', 'लवली (हैप्पी न्यू ईयर)' जैसे कई गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं. उनके चाहने वाले केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में मौजूद हैं. पिछले कुछ समय से उनका परिवार काफी मुश्किल वक्त से गुजर रहा है.