Singer KK Last Song: इस फिल्म के लिए केके ने रिकॉर्ड किया था अपना आखिरी गाना, जानिए कब होगा रिलीज?
Bollywood के मशहूर सिंगर केक (Singer KK) भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी आवाज हमेशा हमारे जहन में जिंदा रहेगीं. केके का आखिरी गाना जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
Singer KK Last Song for Srijit Mukherji: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केक (Singer KK) उर्फ कृष्णकुमार कुन्नाथ (Singer KK Passes Away) का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. केक एक टैलेंटेड और वर्सेटाइल सिंगर थे. उन्होंने 31 मई को देर रात कोलकाता में अपनी आखिरी सांस ली. सिंगर केके का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है. आज केके के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएंग. लेकिन आज हम आप केके के उस लास्ट गाने के बारे में बताने जा रहे हैं. जो अभी रिलीज भी नहीं हुआ है.
केके ने अपने करियर में एक से एक बेहतरीन गाने गाए हैं, जिनमें तड़प तड़प, पल, यारों जैसे शानदार गाने शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केके का एक गाना अभी भी है जो वो रिकॉर्ड कर चुके थे और रिलीज होना बाकी है. केके ने अपने करियर का आखिरी गाना फिल्म निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी के लिए रिकॉर्ड किया था. केके ने श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म 'शेरदिल' के लिए अपना आखिरी गाना रिकॉर्ड किया था.
View this post on Instagram
श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म 'शेरदिल: द पीलीभीत सागा' में पंकज त्रिपाठी स्टारर के लिए केके ने अपनी आखिरी रिकॉर्डिंग की थी. हालांकि इस गाने के टाइटल के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जल्द ही केके का ये गाना भी रिलीज किया जाएगा, जो लोगों के दिलों को छू लेगा. इस गाने को सुन कोई भी मदहोश हो सकता है. पंकज त्रिपाठी स्टारर श्रीजीत मुखर्जी की ये फिल्म 24 जून को रिलीज होगी... यानि केके के फैन्स को उनका ये अंतिम गाना सुनने के लिए 24 जून तक का इंतजाऱ करना पड़ेगा.
इसके अलावा खुद केके ने अप्रैल में इस गाने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने इस गाने को लेकर अपने फैंस को अपडेट दिया था. इसके अलावा श्रीजीत मुखर्जी और गुलजार एक फोटो भी शेयर की थी.
KK Death Update : केके की मौत के बाद कॉलेज प्रशासन को बड़ा झटका, लिया जा सकता है ये बड़ा फैसला