Singer Kk Passed Away: मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ  (krishnakumar kunnath)  यानि केके (Singer KK) का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केके का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है. कंसर्ट में करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद गायक को कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 


केके के निधन का समाचार सुनकर न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हर कोई शोक में डूबा है. 53 साल की उम्र में केके ने कोलकाता में अपनी आंतिम सांस ली.  केके (Krishnakumar Kunnath) ने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं. केके के ये वो गाने हैं जिन्हें हम चाहकर भी कभी नहीं भूल पाएंगे. केके के इन गानों को याद करते हुए हम उन्हें एक छोटी सी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.


केके ने अपने करियर की शुरुआत 90s में की थी.  केके का पहला एल्बम 'पल' था जिससे उन्होंने सभी के दिलों में जगह बना ली थी. 'प्यार के पल' गाने से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी थी.



 


इसके बाद केके का 'यारों' सॉन्ग भी खूब पसंद किया गया था.


 



 


साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म 'भूल भूलैया' की रोमांटिक सॉन्ग 'लबों को'...



फिल्म 'माचिस' का सुपरहिट सॉन्ग 'छोड़ आए हम वो गलियां' को भला कोई कैसे भूल सकता है.



'तड़प तड़प के इस दिल से आह...' फिल्म हम दिल दे चुके समन का सलमान खान पर फिल्माया ये गाना भला कोई कैसे भूल सकता है. इस गाने ने लोगों के दिलों को छू लिया था.



'सच कह रहा है दीवाना दिल' आर माधवन पर फिल्माया गया ये गाना सुपरहिट साबित हुआ था. इस गाने में मौजूद दर्द को हर प्यार करने वाले ने अहसास किया था.



'बीते लम्हे'



इमरान हाशमी और सोहा अली खान पर फिल्माया गया गाना 'दिल इबादत' भी सुपऱहिट साबित हुआ था.



'तू ही मेरी शब है' फिल्म गैंगस्टर के इस गाने को भी केके ने ही अपनी खूबसूरत आवाज़ दी थी.



शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम का गाना 'आंखों में तेरी' के सिंगर भी केके ही हैं.