Singer KK Passes Away: ‘तड़प-तड़प के इस दिल से’ गाने वाले 53 साल मशहूर सिंगर केके का बाद हार्ट अटैक से निधन, सदमे में पूरा बॉलीवुड
Krishnakumar Kunnath Died: कोलकाता में मंगलवार की रात को लाइव कंसर्ट के बाद अचानक दिल का दौरा पड़ने से पॉपुलर सिंगर केके का निधन हो गया. इसके बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा है.
Krishnakumar Kunnath Died: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कंसर्ट में परफॉर्म करने के कुछ देर बाद मंगलवार को मशहूर सिंगर केके (कृष्णकुमार कुन्नाथ) का निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. 53 वर्षीय केके (Krishnakumar Kunnath) ने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं. उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए हैं. कृष्णकुमार कुन्नाथ के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई.
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ''केके के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. ओम शांति''
Extremely sad and shocked to know of the sad demise of KK. What a loss! Om Shanti 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 31, 2022
गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने कहा, ''मेरी कई निजी यादें केके के साथ जुड़ी हैं. हमने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. वह एक शानदार व्यक्ति थे.'' पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने लिखा ''कोलकाता में परफॉर्मेंस के बाद केके के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. जीवन कितना नाजुक है इसका एक और उदाहरण देखने को मिल रहा है. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं, ओम शांति.''
Tragic to hear about the passing away of KK after falling ill while performing in Kolkata. Another reminder of how fragile life is. Condolences to his family and friends. Om Shanti. pic.twitter.com/43B3dzykP3
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 31, 2022
टेलीविजन शो तारक मेहता का उलटा चश्मा में बबिता का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता ने सिंगर केके की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ''मेरे जैसे हर संगीत प्रेमी के लिए यह चौंकाने वाला है. भगवान क्या हो रहा है. जीवन इतना अप्रत्याशित है. ओम शांति.''
It shocking beyond words .. to every music lover like me. GOD what's happening .
— Munmun Dutta (@moonstar4u) May 31, 2022
Life is so unpredictable.
Om Shanti 🙏#KK pic.twitter.com/6McHkpcgm5
मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने ट्वीट कर लिखा, ''हम सभी के लिए एक और चौंकाने वाली क्षति और बेहद दुखद घटना. विश्वास नहीं हो रहा है कि हमारे केके सर नहीं रहे... क्या हो रहा है.''
Extremely sad and devastated. Another shocking loss for all of us. Can’t believe our KK sir is no more… what is even happening. I can’t take it anymore.
— ARMAAN MALIK (@ArmaanMalik22) May 31, 2022
Singer KK never smoked or drank! Led the most simple non controversial non media hyped life. Complete family man. Jab bhi mujhe mile he met with so much of love & kindness. God! Too unfair! OM SHANTI.
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) May 31, 2022
This cannot be real.@K_K_Pal , nothing will be the same without you. Nothing. My heart is in tatters.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) May 31, 2022
The voice of purity itself, of kindness of decency, of a true heart of gold. Gone.
कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में एक थे. केके ने अपनी आवाज में कई गाने गाए. उन्होंने मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी। जबकि हिंदी फिल्म के जिन गानों को उन्होंने आवाज दी वो हिट रहे.
इसे भी पढ़ेंः
Singer KK Death: कोलकाता में सिंगर केके का निधन, कंसर्ट के बाद पड़ा दिल का दौरा