जब कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल के असली नाम का हुआ खुलासा, सालों बाद सिंगर्स ने तोड़ी चुप्पी
Kumar Sanu Anuradha Paudwal: कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज गायक माने जाते है. हालांकि दोनों का ही असली नाम कुछ और है.
Kumar Sanu Anuradha Paudwal Real Name: अपनी रसीली और सुरीली आवाज से देश-विदेश तक नाम कमाने वाले गायक कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल बॉलीवुड (Bollywood) के बहुत बड़े सिंगर (Singer) माने जाते हैं. दोनों ने अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर एक शानदार गाने गाए हैं. कुछ वक्त पहले ये दोनों सिंगर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में शामिल हुए थे तो उसमें दोनों ने अपना दूसरा नाम रखे जाने की वजह से पर्दा उठाया.
क्या है दोनों का असली नाम?
बॉलीवुड में काम करने वाले कलाकार अक्सर अपने रियल नेम को छिपाकर दूसरा फिल्मी नाम रख लेते हैं. ये बात फिल्म जगत में कोई बहुत बड़ी बात नहीं मानी जाती है. नाम बदलने वालों की फेहरिस्त में कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल भी शामिल हैं. जब कपिल शर्मा ने अपने शो में दोनों से उनके असली नामों के बारे में पूछा तो कुमार सानू ने बताया कि उनका रियल नेम केदार भट्टाचार्य है, लेकिन संगीतकार कल्याण जी ने उन्हें सलाह दी कि ये नाम उनके करियर के लिए सही नहीं रहेगा और कल्याण जी ने केदार भट्टाचार्य को कुमार सानू बना दिया.
इसके साथ अनुराधा पौडवाल ने बताया कि वो महाराष्ट्र की हैं और उनके कल्चर में ये बात है कि जब बहू अपने ससुराल जाती है तो उसका नया नाम रखा जाता है. इसी बात के चलते उनका नाम अनुराधा पौडवाल रखा गया, जबकि उनका असली नाम अलका है.
फिल्मी करियर
कुमार सानू (Kumar Sanu) और अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने अपने करियर में बहुत से शानदार गानों (Songs) को अपनी आवाज दी है. कुमार सानू के फिल्म आशिकी (Aashiqui) में गाये हुए गाने आजतक लोगों की जबान पर रहते हैं. इसके साथ अनुराधा पौडवाल ने जुगनी-जुगनी, माई नेम इज लखन, धक-धक करने लगा जैसे शानदार गानों को अपनी आवाज से सजाया है. दोनों गायक आज भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं.
इंगेजमेंट से ठीक एक दिन पहले इस TV एक्ट्रेस के चेहरे का हुआ ऐसा हाल, शेयर की फोटो
अपनी इस हरकत के लिए Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड आदिल से मांगी माफी, सुनकर फैंस को लगा बड़ा झटका