Lata Mangeshkar On Music Industry: अपने 70 साल से भी ज्यादा लंबे करियर में स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने कई बेहतरीन गाने गाए और अपनी खूबसूरत आवाज से लोगों के दिलों-दिमाग में छाई रहीं. आज उनके दुनिया छोड़ जाने से हर कोई गमज़दा हो गया है. लोग उनके पुराने गाने, किस्से और तस्वीरों के जरिए उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच उनका एक पुराना वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि लता मंगेशकर कलाकारों के परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उनके पिता एक थिएटर कंपनी चलाते थे. दोनों बहनों (लता और आशा भोंसले) (Asha Bhosle) ने जब गाना शुरू किया तो उनका मकसद अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना था. हालांकि, इसी के साथ दोनों कब हिंदी सिनेमा में राज करने लगीं पता ही नहीं चला. आलम यह हुआ कि इन दोनों की आवाज लोगों की रूह में बसने लगीं. यहां तक की खुद लता मंगेशकर ने भी इस बात को कबूला कि म्यूजिक इंडस्ट्री उनके और आशा भोसले के बिना अधूरी है.
एक इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने कहा था, मेरे और आशा के बिना म्यूजिक हो नहीं सकता था. म्यूजिक डायरेक्टर्स चाहते थे कि हम गाएं. इसी के साथ लता मंगेशकर ने इस बात का भी खुलासा किया कि पुराने दौर की खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला (Madhubala) अपने कॉन्ट्रैक्ट में लिखवाती थीं कि उनकी फिल्मों के गानों को लता मंगेशकर ही अपनी आवाज दें.
बताते चलें कि साल 1960 में आई मधुभाला की चर्चित फिल्म मुगल-ए-आजम (Mughal-e-Azam) के लगभग ज्यादातर गानें लता मंगेशकर ने ही गाए हैं. इसमें 'प्यार किया तो डरना क्या', 'मोरे पनघट पे', 'तेरी मेहफिल में' और 'मोहब्बत की झूठी कहानी' शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Kumar Sanu Lata Mangeshkar Songs List: कुमार सानू के साथ इन 5 रोमांटिक गानों में लता मंगेशकर ने बिखेरा प्यार का जादू