Lucky Ali Shared Cryptic Post: सिंगर लकी अली ने कई बेहतरीन गानों से फैंस का मनोरंजन किया है. उनके गाए गानों को लोग आज भी खूब पसंद करते हैं. हाल ही में उनकी गोवा का एक वीडियो खूब चर्चा में था. अब सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने मुस्लिम होने पर दुख जताया है. लकी अली की इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस थोड़े से हैरान और कन्फ्यूज दोनों हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों लिखा और वह क्या कहना चाह रहे हैं.
लकी अली ने ट्विटर पर क्या लिखा
लकी अली के ट्वविटर हैंडल पर लिखा है, आज दुनिया में मुस्लिम होना अकेले होना है. मोहम्मद के बताए रास्ते पर चलना भी अकेले होना है. आपके दोस्त आपको छोड़ देंगे और दुनिया आपको आतंकवादी कहेगी. लकी अली का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब सिंगर की पोस्ट पढ़ने के बाद फैंस उनको समझा रहे हैं.
फैंस ने लकी अली को दी सांत्वना
उनकी इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘उस्ताद जी इंसान अच्छे और बुरे दोनों होते हैं. आप लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे. हर अच्छा इंसान अच्छा इंसान होता है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह लकी अली है या फिर लकी शर्मा’.
वहीं एक और यूजर ने कहा, ‘यह तो परीक्षा है. आप किसे खुश करना चाहते हैं अल्लाह को या फिर उन लोगों को जिनको आपने दोस्त कहा है’. पोस्ट पर एक और दिल छू लेने वाला कमेंट है, ‘क्या इससे फर्क पड़ता है? अगर जिनको आप दोस्त समझ रहे थे और उन्होंने आपको छोड़ दिया है तो वह आपके दोस्त कभी थे ही नहीं. आपको शुक्रगुजार होना चाहिए अपने धर्म का कि आप लोगों की मानसिकता समझ पाए’.
लकी अली ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड
बता दें कि सिंगर लकी अली कॉमेडियन महमूद के बेटे हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा में ‘आ भी जा’, ‘ओ सनम’, ‘सफरनामा’, ‘ना तुम जानो न हम’ जैसे कई बेहतरीन गाने गाए हैं. लकी अली का असली नाम मकसूद मोहम्मद अली है, लेकिन सिनेमा की दुनिया में उनको लकी अली के नाम से जाना जाता है. लकी अली ने बॉलीवुड छोड़ दिया है. उनका कहना था कि यहां इज्जत नहीं मिलती. कुछ दिनों पहले गोवा में सड़क किनारे फैंस के बीच गाते उनका वीडियो वायरल हुआ था.
यह भी पढ़ें: कौन हैं अंबानी परिवार की छोटी बहू, जानिए Radhika Merchant की एजुकेशन से लेकर नेटवर्थ तक सबकुछ