नई दिल्ली: ऋतिक रोशन की पहली फिल्म और उसका गाना एक पल का जीना जिन लोगों ने सुना है वे लकी अली को जानते हैं. लकी अली बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन महमूद के बेटे हैं. देश में जब पॉप म्यूजिक तेजी से फैल रहा तब तक 90 के दशक में लकी अली अपनी खनखती आवाज में म्यूजिक एल्बम लेकर आते हैं, जो लोकप्रियता के सभी हदें पार कर देता है.


लकी अली किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उनके पिता का नाम बहुत बड़ा था, ऐसे में अपनी स्वतंत्र पहचान बनाना और फिर कामयाब होना लकी अली के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था,लेकिन अपनी मेहनत से गायकी के क्षेत्र में पहचान नहीं बनाई बल्कि वे उसमें कामयाब हुए.


लकी अली ने फिल्मों और टीवी सीरियलों में भी काम किया लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली. उनकी रूचि गायकी में थी, बाद में उन्होने इस क्षेत्र में अपना पूरा ध्यान लगाया. देश के कई जानेमाने संगीतकार उनकी आवाज के दिवाने हैं जिसमें एआर रहमान भी एक हैं. सुनो उनका पहला म्यूजिक एल्बम था जो वर्ष 1996 में आया था,जो बहुत हिट हुआ था.


सादगी पसंद लकी अली को चमक दमक कम ही रास आती है. वे साधारण तरीके से जीवन व्यतीत करने पर अधिक यकीन रखते हैं. वे अपने दिल की ज्यादा मानते हैं यही वजह है कि न तो वे एक जगह कहीं टिकते हैं और न हीं कोई स्थाई काम करते हैं. इसीलिए कभी वे घोडे पालने लगते हैं,कभी न्यूजीलैंड तो कभी कनाडा में रहने लगते हैं. इस समय लकी अली खेती कर रहे हैं उन्हें खेतीबाड़ी का काम बेहद रास आ रहा है. वे ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने में जुटे हुए हैं.


अपने निजी फार्म हाउस में भी वे किसानों के साथ खेती करते नजर आ चुके हैं. उनके फैंस एक बार फिर उनकी आवाज सुनना चाहते हैं,इस पर लकी अली का कहना है कि वे जल्द ही अपने फैंस के लिए गाएगें.


नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की 26 साल की बहन सायमा की स्तन कैंसर से मौत