Priyanka-Nick Wedding : संगीत सेरेमनी के लिए एक्साइटेड हैं सभी मेहमान, उम्मेद पैलेस की INSIDE तस्वीरें आईं सामने
![Priyanka-Nick Wedding : संगीत सेरेमनी के लिए एक्साइटेड हैं सभी मेहमान, उम्मेद पैलेस की INSIDE तस्वीरें आईं सामने Singer Manasi Manasi Scott shared the inside pictures of Umaid Bhavan Place Priyanka-Nick Wedding : संगीत सेरेमनी के लिए एक्साइटेड हैं सभी मेहमान, उम्मेद पैलेस की INSIDE तस्वीरें आईं सामने](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/30213507/Untitled-collage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyanka Chopra-Nick Jonas wedding: दो दिसंबर को 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनास शादी के सात फेरे लेने वाले हैं. इस स्टार वेडिंग में महज 4 दिनों में 30 छोटे-बड़े फंक्शंस का आयोजन किया जा रहा है. आज जोधपुर के उम्मेद पैलेस में प्रियंका चोपड़ी की संगीत सेरमनी में खूब धमाल होने वाला है. वहां मौजूद सभी मेहमान इस खास मौके पर काफी उत्साहित हैं. उम्मदे भवन पैलेस की कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों को सिंगर मानसी स्कॉट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है.
संगीत सेरेमनी के मौके के लिए मानसी ने ट्रेडिशनल ड्रेस चुनी है. उनकी तस्वीरें देखकर ये लग रहा है कि वो संगीत के लिए काफी उत्साहित हैं.
मानसी ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें आप उस जगह को देख सकते हैं जहां इनके ठहरने की व्यवस्था की गई है.
खबरों के मुताबिक मानसी इस शादी में परफॉर्म करने अपनी टीम के साथ पहुंचीं हैं. उन्हीं की टीम के एक सदस्य ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें महल के अंदर स्मिमिंग पूल नज़र आ रहा है. तस्वीर पर लिखे कैप्शन को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसमें पहुंचने वाले मेहमान कितने एक्साइटेड हैं.
![Priyanka-Nick Wedding : संगीत सेरेमनी के लिए एक्साइटेड हैं सभी मेहमान, उम्मेद पैलेस की INSIDE तस्वीरें आईं सामने](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/30214207/46427678_2207682359502506_4170863197965497052_n.jpg)
![Priyanka-Nick Wedding : संगीत सेरेमनी के लिए एक्साइटेड हैं सभी मेहमान, उम्मेद पैलेस की INSIDE तस्वीरें आईं सामने](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/30215647/airport2.jpg)
इसके साथ ही सभी मेहमानों को इंफॉर्मेशन गाइड भी दी गई है जो वेस्टर्न वेडिंग और इंडियन वेडिंग दोनों की जानकारी है
![Priyanka-Nick Wedding : संगीत सेरेमनी के लिए एक्साइटेड हैं सभी मेहमान, उम्मेद पैलेस की INSIDE तस्वीरें आईं सामने](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/30171055/WhatsApp-Image-2018-11-30-at-2.15.13-PM.jpeg)
![Priyanka-Nick Wedding : संगीत सेरेमनी के लिए एक्साइटेड हैं सभी मेहमान, उम्मेद पैलेस की INSIDE तस्वीरें आईं सामने](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/29160530/FC29111810.jpg)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)