Ashoka Stambh Controversy: "गली के कुत्तों के भौंकने से नहीं तो शेर के दहाड़ने पर आपत्ति क्यों..."- अशोक स्तंभ विवाद में कूदा ये गीतकार
New Parliament Ashoka Stambh: नए संसद भवन के अशोक स्तंभ को लेकर विवाद का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है.
Manoj Muntashir On Ashoka Stambh: नए संसद भवन के अशोक स्तंभ (Ashoka Stambh) को लेकर विवाद फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक कई राजनेता और फिल्मी हस्तियां इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुकी हैं. अब इस मामले को लेकर बॉलीवुड के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने अपनी राय रखी है. मालूम हो कि नए संसद भवन में अशोक स्तंभ में शेर को आक्रोशित मुद्रा में दिखाया गया, जिसकी वजह मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
मनोज मुंतशिर ने अशोक स्तंभ विवाद पर कसा तंज
गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मनोज मुंतशिर ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'कुछ लोगों को शेर के दहाड़ने से आपत्ति है. अरे गली-गली में जब कुत्ते भौंके रहे तो उससे किसी कोई परेशानी नहीं हो रही है. लेकिन शेर दहाड़ रहा है. तो इसका कई लोग विरोध कर रहे हैं. ' इस तरीके से मनोज मुंतशिर ने ने अशोक स्तंभ विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
इस बारे में आपका क्या कहना है ?#event #ekalevent #manojmuntashir #manojmuntashirtalks #manojmuntashirlive pic.twitter.com/P4qxn4uCL8
— Manoj Muntashir (@manojmuntashir) July 19, 2022
सामने आए लोगों के रिएक्शन
नए संसद भवन के अशोक स्तंभ (Ashoka Stambh) पर छिड़े विवाद पर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि 'बहुत सटीक टिप्पणी है आपकी चाहे चक्र हो या शेर की भावभंगिमा नये में सटीक है.' एक अन्य ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि 'आज तो फिर एक शेर दहाड़ रहा है, लेकिन अब कुछ कुत्ते भौंकना शुरू करेंगे.'
Mika Singh का दिल जीतने में कामयाब हुई कोलकाता की ये हसीना, क्या जल्द बनेगी Mika Di Vohti?