बॉलीवुड एक्टर से फिल्म समीक्षक बने कमाल आर खान उर्फ केआरके के साथ बढ़ती जुबानी जंग के बीच गायक मीका सिंह गुरुवार को उनके घर पहुंचे. मीका ने केआरके को अपना 'बेटा' बताया और कहा कि उनके बीच कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. इस वीडियो को फैंस क्लब के पेज पर शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
फैंस क्लब द्वारा ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में मीका को केआरके के घर के बाहर मीडिया से बात करते हुए देखा जा सकता है. मीका ने दावा किया कि केआरके ने उनके घर के बाहर से नेमप्लेट हटा दी है. केआरके को संबोधित करते हुए मीका ने कहा, 'देख भाई, मैं तेरे घर के बाहर खड़ा हूं. छाती चौड़ी कर के खड़ा हूं. तू जहां कहेगा, वहां मिल लेता हूं. तू सारी उमर मेरा बेटा ही रहेगा. मेरी तेरे से कोई लड़ाई नहीं है.'
सलमान खान के सपोर्ट में उतरे मीका सिंह
हाल ही में सलमान खान ने अपने खिलाफ ऊल-जलूल टिप्पणियां करने के मद्देनजर केआरके पर मानहानि का मुकदमा कर दिया था, जिससे नाराज होकर केआरके ने सलमान पर अपने हमले और तेज कर दिए हैं. ऐसे में मीका सिंह ने सलमान के खिलाफ बयानबाजी करने वाले केआरके को आड़े हाथों लिया और उनके रवैये को बेहूदा बताया. उन्होंने कहा, "केआरके एक बेहद घटिया किस्म का इंसान है और वो पब्लिसिटी का भूखा इंसान है. वो चाहता है कि सलमान जैसे बॉलीवुड के बड़े सितारे उसके बारे में कुछ न कुछ कहते रहें ताकि वो लाइमलाइट में बना रहे. वो ऐसे विवादित बयानों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में माहिर है."
ये भी पढ़ें-
मेकअप करते वक्त Sunny Leone के साथ हुआ कुछ ऐसा, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाए फैन्स