Mika Singh Birthday: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुके पॉप सिंगर और रैपर मीका सिंह हाल ही में हुई पंजाबी सिंगर सिद्दधू मूसेवाला (Siddhu Musewala) की हत्या और कोलकाता में भारतीय सिनेमा जगत के जाने माने सिंगर केके (KK) की मौत से काफी दुखी हैं. इन दोनों ही मौत का सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) पर काफी गहरा असर हुआ है, जिस कारण उन्होंने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.


सिंगर मीका सिंह का जन्म साल 1977 में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 10 जून को हुआ था. वह हर साल अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. फिलहाल इस साल एक के बाद एक जाने माने सिंगर्स की हुई मौतों ने उन्हें हिला कर रख दिया है. जिसके कारण वह इस साल अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं.


सिद्दधू मूसेवाला की हत्या को बताया शर्मनाक


मीका सिंह का कहना है कि सिद्दधू मूसेवाला की हत्या बेहद शर्मनाक है और उनका मर्डर घटिया तरीके से किया गया है. वहीं केके भी अपनी यादों के साथ अलविद कर हमें छोड़कर चले गए हैं. इसलिए मैंने सोचा की दो फैमिली डेथ हुई है, इसलिए सेलिब्रेशन नहीं करना चाहिए.


बता दें कि इस साल 29 मई के दिन पंजाब के मानसा जिले में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री काफी सकते में आ गई थी. दिन-दहाड़े एक सिंगर पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या करने से हर किसी के मन खौफ बैठ गया.


म्युजिक कंसर्ट के बाद दिल का दौरा पड़ने से केके का निधन


वहीं सिनेमा जगत में केके (KK) के नाम से मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) की 31 मई को कोलकाता में म्युजिक कंसर्ट के बाद बिमार पड़ने के बाद उनकी मौत हो गई थी. केके की मेडिकल रिपोर्ट सामने आने पर पता चला की उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई थी.


इसे भी पढ़ेंः
Corona Virus In Mumbai: मुंबई में कोरोना विस्फोट, आज 1242 नए मामले दर्ज, 10 मरीजों को पड़ी ऑक्सीजन की जरूरत


Money Laundering Case: सीएम केजरीवाल का आरोप, 'पीएम पूरी ताकत के साथ AAP के पीछे पड़े, पर भगवान हमारे साथ हैं'