एक्सप्लोरर
Advertisement
मशहूर सिंगर मोहम्मद अजीज का 64 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन
मोहम्मद अजीज 64 साल के थे. वो कोलकाता से शो करके वापस मुंबई लौट रहे थे उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और मौत हो गई.
नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने देने वाले सिंगर मोहम्मद अजीज का निधन हो गया है. मोहम्मद अजीज 64 साल के थे. वो कोलकाता से शो करके वापस मुंबई लौट रहे थे उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और मौत हो गई.
जॉनी लिवर के भाई जिम्मी मोजिज ने फेसबुक पर इस दुखद घटना को शयेर किया. जिम्मी ने बताया कि सोमवार रात उनका प्रोग्राम कोलकाता में था. मंगलवार दोपहर वो जब मुंबई एयरपोर्ट पर आए तो उनकी तबीयत खराब हो गई. कैब में बैठने के बाद उन्होंने ड्राइवर को बोला ''मैं ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं.'' इसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया. उन्हें नानावटी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि अजीज साल 1982 में मुंबई आए तो उन्हें पहला ब्रेक सपन जगमोहन ने दिया था.
बता दें कि मोहम्मद अजीज 80 और 90 के दशक में कई सुपरहिट गीत गा चुके हैं. उनके हिट गानों में 'लाल दुपट्टा मलमल का' (1989), 'तेरी बेवफाई का शिकवा करुं तो' (राम अवतार, 1988), 'आजकल याद और कुछ रहता नहीं' (नगीना 1986) और 'ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा' (स्वर्ग, 1990) जैसे गाने शामिल हैं.
2 जुलाई 1954 को कलकत्ता में जन्मे अजीज अपने 150 साल पुराने घर में रहते थे जो उनके ग्रेट ग्रैंड फादर का है.
अजीज ने हिंदी के अलावा उड़िया और बंगला भाषा में भी कई हिट गीत गाए हैं. उनका गाया सुपरिहट गीत ‘मय से ना मीना से’ दुनियाभर में लोकप्रिय हुआ था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion