कपिल शर्मा शो में पहुंचे पलाश सेन ने बताया बैंड का नाम यूफोरिया रखने का कारण, जानकर नहीं रुकेगी हंसी
पलाश सेन (Palash Sen) को भला कौन नहीं जानता. 90 के दशक से अब तक पलाश का जादू बरकरार है. इस हफ्ते पलाश सेन द कपिल शर्मा शो (The kapil Sharma Show) में नजर आएंगे
![कपिल शर्मा शो में पहुंचे पलाश सेन ने बताया बैंड का नाम यूफोरिया रखने का कारण, जानकर नहीं रुकेगी हंसी Singer Palash Sen told the reason for naming the band Euphoria in the kapil sharma show कपिल शर्मा शो में पहुंचे पलाश सेन ने बताया बैंड का नाम यूफोरिया रखने का कारण, जानकर नहीं रुकेगी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/03/aaaccbff802fbf3c9c3da3a6ef02d701_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कपिल शर्मा शो (kapil Sharma) में ये हफ्ता संगीत के सुरों से सजने वाला है. क्योंकि इस वीकेंड शो में नजर आएंगे संगीत के बेताज बादशाह. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस हफ्ते पलाश सेन (Palash Sen), सिंगर शान (Shaan) और केके (KK) अपने सुरों से समां बांधेंगे तो साथ ही लगेगा हंसी का जबरदस्त तड़का भी. यानि होगा मनोरंजन का डबल धमाका.
पलाश सेन (Palash Sen) को भला कौन नहीं जानता. 90 के दशक से अब तक पलाश का जादू बरकरार है. 90 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट गाने देने वाले पलाश सेन के गानों को आज भी गुनगुनाया जाता है. माएरी, कभी आना तू मेरी गली, धूम पिचक धूम जैसे सुपरहिट गाने पलाश सेन ने कम्पोज़ किए और गाए. उनका खुद का म्यूजिक बैंड भी है जिसका नाम है यूफोरिया. बेहद यूनिक और अनूठा. वहीं कपिल शर्मा के शो (Kapil Sharma Show) में पहुंचे पलाश तो कपिल ने उनके म्यूजिक बैंड के नाम को लेकर सवाल कर दिया कि आखिर उन्हें इस नाम का आइडिया कैसे आया और इसका जवाब पलाश सेन (Palash Sen) ने क्या दिया वो आप इस वीडियो में देखिए.
View this post on Instagram
तो देखा आपने डॉ. पलाश सेन (Palash Sen) के पास जितने ऑप्शन थे उनमे सबसे बेहतरीन यूफोरिया (euphoria) ही था इसीलिए उन्होंने इसे ही बैंड का नाम बना दिया. पलाश सेन के साथ इस हफ्ते पॉपुलर सिंगर केके और शान भी नजर आने वाले हैं जो भी अपनी जिंदगी और अपने करियर से जुड़े कई अहम खुलासे करेंगे. सभी का मजेदार अंदाज शो में दिखाई देगा.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि शान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं. वहीं केके इस सदी के पहले दशक से अब तक अपनी आवाज का जादू बरकरार रखा है. आज भी इनके गाने दिलों को छू जाते हैं और जबरदस्त हिट रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः भाबी जी घर पर हैं: सिर्फ 100 रुपए लेकर मुंबई आए थे सक्सेना जी, सफलता के लिए खूब संघर्ष करना पड़ा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)