नाबालिग से बदसलूकी मामले में पापोन ने मांगी माफी, बोले - लग रहे आरोपों से बहुत दुखी हूं
खबरों के मुताबिक, वकील रूना भुइयां ने बाल अधिकार संरक्षण राष्ट्रीय आयोग में पापोन के खिलाफ 'बाल यौन अपराध अधिनियम' (पोक्सो एक्ट) के तहत मामला दर्ज कराया है.
मुंबई: मशहूर सिंगर पापोन ने नाबालिग गायिका को किस करने के मामले में माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि उन पर लगे आरोपों से वो बहुत दुखी हैं. एक वीडियो में पापोन रियलिटी शो 'द वॉइस इंडिया किड्स' के कंटेस्टेंट्स के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान वो एक नाबालिग कंटेस्टेंट को किस करते हुए दिखते हैं. इस घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. आपको बता दें कि पापोन इस कार्यक्रम में जज की भी भूमिका निभा रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, वकील रूना भुइयां ने बाल अधिकार संरक्षण राष्ट्रीय आयोग में पापोन के खिलाफ 'बाल यौन अपराध अधिनियम' (पोक्सो एक्ट) के तहत मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें: पापोन के नाबालिग संग बदसलूकी मामले में सामने आया बच्ची के पिता का बयान, कहा...
पापोन ने एक बयान जारी कर कहा, "पिछले कुछ दिनों में मेरे खिलाफ लगे आरोपों के कारण में बहुत दुखी हूं. मुझसे परिचित हर व्यक्ति जानता है कि मैं तुरंत अपनी भावनाओं का इजहार कर देता हूं."
— papon angaraag (@paponmusic) February 23, 2018
उन्होंने कहा, "11 साल की एक लड़की, जिसे मैं पहले से सिखा रहा हूं, उससे प्यार जताना मेरे लिए कोई नई अवधारणा नहीं है." पापोन ने 'बर्फी', 'सुल्तान' और 'दम लगा के हइशा' जैसी फिल्मों के लिए गीत गाए हैं. उनकी शादी लगभग 14 साल पहले हो चुकी है और उनके दो बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें: सिंगर पापोन के खिलाफ शिकायत दर्ज, फेसबुक लाइव में नाबालिग को किया था किस
उन्होंने कहा, "इस मामले में एक छोटी लड़की भी है, जिसकी पहचान अब किसी भी स्थिति में छिप नहीं सकती. हम दोनों के परिवार बर्बाद हो रहे हैं."
पापोन ने कहा, "मैं ये नहीं कहूंगा कि मैंने गलती नहीं की, लेकिन मैंने उसे अनायास ही चूम लिया होगा. आज के माहौल में एक बच्ची को चूमने की सलाह मैं आपको नहीं दूंगा, भले ही आपके विचार गलत नहीं हों. मैंने जो भी किया मैं उसके लिए माफी मांगता हूं." लड़की के पिता ने कहा कि पापोन उसके कोच हैं और पिता के समान हैं. इसलिए उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है.