Papon Health Update: फेमस सिंगर अंगराग पापोन महंत (Angarag Papon Mahanta) अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. कुछ दिनों पहले वह हेल्थ संबंधी समस्या की वजह से कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. हालांकि, अब पापोन ने बताया कि वह पहले से बेहतर हैं और अपने काम पर भी वापसी कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि वह खाने में घर की दाल खिचड़ी खा रहे हैं.
पापोन ने फैंस को इस बात के लिए दिया धन्यवाद
पापोन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक लेटेस्ट फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह फ्लाइट में नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'द शो मस्ट गो ऑन. मेरे ठीक होने की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. आप लोगों ने मुझे जो प्यार दिया, उसके लिए मैं बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं.'
घर की दाल खिचड़ी खा रहे पापोन
सिंगर ने आगे लिखा, 'मैं पहले से काफी बेहतर हूं और सीधे एयरपोर्ट पहुंच गया हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. घर की दाल-खिचड़ी भी मेरे साथ ट्रैवल कर रही है.' पापोन के इस पोस्ट पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में उन्हें अपना ख्याल रखने की बात कह रहे हैं.
बेटे के लिए इमोशनल नोट
इससे पहले पापोन (Papon) ने हॉस्पिटल में एडमिट होने के बाद अपने बेटे के लिए एक इमोशनल नोट शेयर किया था. उन्होंने एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके बेटे पुहोर भी दिखे. सिंगर ने कैप्शन में लिखा, 'हम सभी अपने जीवन में कई छोटी-छोटी लड़ाई अकेले लड़ते हैं, लेकिन पिछली रात कुछ अलग थी. ये पहली बार था जब मेरा 13 साल का बेटा बतौर नाइट अटेंडेंट हॉस्पिटल में रातभर रुका. ये एक इमोशनल मोमेंट है. मैं इसे अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ शेयर करना चाहता था.'