Rahul Jain Statement: बॉलीवुड सिंगर राहुल जैन ने खुद पर लगे रेप के आरोपों पर सफाई दी है. उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताया है. एबीपी न्यूज़ से फोन पर बात करते हुए रेप के आरोपी गायक और संगीतकार राहुल जैन ने कहा कि उनके खिलाफ लगाया गया आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है और इसमें कोई तथ्य नहीं है. राहुल ने कहा कि वो ऐसी किसी भी कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट को नहीं जानते हैं और ना ही कभी उन्होंने इस तरह की सेवाएं आरोप लगाने वाली स्टाइलिस्ट से ली हैं.
उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि उनपर पहले भी इस तरह के इल्जाम लगे थे, जिसे लेकर उन्होंने ख़ुद को बेगुनाह साबित किया और कानून से उन्हें न्याय मिला था. राहुल ने कहा कि पिछले एक साल से वे ऐसी किसी भी महिला से नहीं मिले हैं और वे इन नये आरोपों से हैरान हैं.
राहुल ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहले भी उनपर ऐसे आरोप लगे थे और उन्हें लगता है कि यह इल्जाम भी कहीं ना कहीं पुराने मामले से प्रेरित है.
राहुल जैन ने कहा कि अगर वो लड़की उनके घर आई होगी, तो बिल्डिंग में सेक्युरिटी गार्ड्स हैं, सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं बाहर से आने वाले लोगों के नाम दर्ज किए जाते हैं. ऐसे ही थोड़े ना कोई उनके घर आ जाएगा. राहुल ने कहा कि वे इन तमाम आरोपों से इनकार करते हैं और उन्हें यह आरोप उनके खिलाफ एक बड़ी साजिश का हिस्सा लगता है. राहुल पिछले कुछ दिनों से मुम्बई में नहीं हैं.
क्या है आरोप?
राहुल पर 30 साल की महिला 'कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट' ने रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के एक अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया है कि शिकायतकर्ता ने ओशिवरा थाने में दर्ज कराए गए अपने बयान में कि कहा कि जैन ने इंस्टाग्राम पर उससे संपर्क किया और उसके काम की प्रशंसा की. आरोपी ने शिकायतकर्ता को उपनगरीय अंधेरी में स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला 11 अगस्त को जैन के फ्लैट पर गई थी. आरोपी उसे अपना सामान दिखाने के बहाने अपने बेडरूम में ले गया और फिर उससे बलात्कार किया. पुलिस के मुताबिक, महिला स्वतंत्र 'कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट' के तौर पर काम करती है. महिला ने कहा कि जब उसने विरोध किया तो जैन ने उससे मारपीट की और सबूत मिटाने का प्रयास भी किया.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 323 और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है.