दिवंगत गायक KK की गायिकी पर सवाल उठाना Rupankar Bagchi को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर मांगी माफी
Rupankar Bagchi Offers Apology to KK Family: केके पर किए गए विवादित पोस्ट के बाद बंगाली गायक रूपांकर बागची को लगातार ट्रोल किया जा रहा है. इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी तक मिल रही है.
![दिवंगत गायक KK की गायिकी पर सवाल उठाना Rupankar Bagchi को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर मांगी माफी Singer Rupankar Bagchi has issued an unconditional apology to late singer KK family after his Facebook live video दिवंगत गायक KK की गायिकी पर सवाल उठाना Rupankar Bagchi को पड़ा भारी, जान से मारने की मिली धमकी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर मांगी माफी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/04/c4787bc92a50a127a581a5507601697d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rupankar Bagchi Offers Apology to KK Family: दिवंगत गायक कृष्ण कुमार कुनाथ उर्फ केके (Singer Krishnakumar Kunnath) पर विवादित टिप्पणी करने वाले लोकप्रिय बंगाली गायक रूपांकर बागची (Rupankar Bagchi) काफी मुश्किलों में घिर गए है. रूपांकर ने केके (KK) के निधन से कुछ घंटों पहले फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर पूछा था कि आखिर केके हैं कौन? हम किसी भी केके से बेहतर हैं.' इस पोस्ट के कुछ घंटों बाद ही केके के निधन की खबर आ गई. इसके बाद रूपांकर के इस पोस्ट पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा. इतना ही नहीं गायक तो जान से मारने तक की धमकी मिलने लगी. रूपांकर की पत्नी ने ईमेल के जरिए थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. इन सब के बाद रूपांकर को ना सिर्फ केके पर की गई अपनी पोस्ट डिलीट करनी पड़ी, बल्कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर दिवंगत गायक के परिवार वालों से माफी भी मांगनी पड़ी.
केके की गायिकी पर उठाए थे सवाल
रूपांकर (Rupankar Bagchi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं दिवंगत गायक केके (KK) के परिवार वालो के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. पिछले कुछ दिनों से मेरा एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था जिसे मैंने फेसबुक से डिलीट कर दिया है. केके के परिवार वालों से मेरा परिचय नहीं है लेकिन मैं आप लोगों के माध्यम से ये बताना चाहता हूं कि मुझे खेद है. आज आप जहां हैं ऊपर वाला आपका भला करे. '
बंगाली गायक को मिली जान से मारने की धमकी:
इसके साथ ही रूपांकर (Rupankar Bagchi) ने आगे कहा, 'मेरे पूरे गायिकी के करियर में मुझे ऐसी दहशत का सामना नहीं करना पड़ा. मेरा पूरा परिवार खौफ में है. हमे मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है. मेरी पत्नी को लगातार फोन पर धमकियां मिल रही हैं. देश विदेश में मुझे मेरी गायकी के लिए बहुत प्यार मिला है. कौन जानता था कि मेरी एक लापरवाही ये रूप ले लेगी. मैंने कल्पना भी नहीं की थी.'
केके के परिवार वालों से मांगी माफी:
रूपांकर (Rupankar Bagchi) अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मेरी केके (KK) के साथ कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं थी और ऐसा कुछ होने का सवाल भी नहीं उठता है. कौन जानता था कि इस कॉन्सर्ट के बाद हम उन्हें खो देंगे. किसी खास व्यक्ति के बारे में कुछ बुरा कहने का मेरा कोई उद्देश्य नहीं था. अगर मेरी इस बात से उनके परिवार वालों और फैंस को ठेस पहुंची है तो इसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं.'
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)