सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी भयानक आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
Shaan Building Caught Fire: मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान के मुंबई के बांद्रा में स्थित इमारत में मंगलवार सुबह भयानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ.
Shaan Building Caught Fire: मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान के मुंबई के बांद्रा में स्थित इमारत में मंगलवार सुबह भयानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ. हालांकि दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई थी जिसके बाद जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने शान की बिल्डिंग का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि बिल्डिंग के एक अपार्टमेंट की खिड़की से धुआं निकल रहा है. मौके पर दमकलकर्मी और फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं. वहीं शान ने अपनी बिल्डिंग में लगी आग को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Fire broke out in singer Shaan's residential building. Fire tenders on the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/qWsmCggrf8
— ANI (@ANI) December 23, 2024
शान का वर्कफ्रंट
बता दें कि शान 2000 के दशक के अपने रोमांटिक ट्रैक के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने शाहरुख खान के डब वाली हॉलीवुड म्यूजिकल फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' के कई ट्रैक को अपनी आवाज दी है. इससे पहले उन्होंने जुनैद खान की फिल्म 'महाराज', कार्तिक आर्यन की 'चंदू चैंपियन', 'जीरो से रीस्टार्ट' और कई हालिया फिल्मों के लिए गाने गाए हैं, जिन्हें ऑडियंस ने खूब पसंद किया.
शान के हिट बॉलीवुड गाने
शान ने बॉलीवुड को कई हिट्स दिए हैं. इनमें फिल्म 'प्यार में कभी कभी' (1999), 'बस इतना सा ख्वाब है' (2001), 'दिल चाहता है' (2001), 'कांटे' (2002), 'झंकार बीट्स' (2003), 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' (2003), 'कोई मिल गया' (2003), 'कल हो ना हो' (2003), 'लक्ष्य' (2004) और 'हम तुम' (2004) के गाने शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: 'लव एंड वॉर' का हिट होना तय! आलिया-रणबीर की फिल्म में हुई दीपिका पादुकोण की एंट्री, ओरी का होगा ये खास रोल