इंडस्ट्री में ड्रग्स-अल्कोहल पर बोले सिंगर शान - एथलीट्स के लिए बैन, म्यूजिशियन को भी ना करें Allow
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान ने म्यूजिक इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल पर बात की है. उन्होंने कहा है कि जिन्हें इसकी लत लग चुकी है वो कुछ समय बाद हैंडिकैप्ड हो जाएंगे.

बॉलीवुड की चकाचौंध और ग्लैमरस दुनिया में कई ऐसे काले सच हैं जिन्हें आम लोग सुनने के बाद हैरत में पड़ जाते हैं. ड्रग्स और अल्कोहल भी ऐसे ही टॉपिक हैं जिन्हें लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में भी इसका खूब चलन है. कंपोजर्स को लगता है कि अगर वो जब हाई होते हैं तो अच्छी धुन निकाल पाते हैं. वहीं, सिंगर्स को भी लगता है कि उनकी परफॉर्मेंस अच्छी हो जाती है. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर ने हाल में म्यूजिक इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल पर बात की है. वो ऐसे सिंगर हैं जिनका नाम इंडस्ट्री ही नहीं देश में भी बड़े शान और सम्मान से लिया जाता है. उन्होंने इंडस्ट्री में ड्रग्स और अल्कोहल के इस्तेमाल पर सवाल उठाए हैं. सिंगर ने कहा है कि जिन्हें इसकी लत लग चुकी है वो कुछ समय बाद हैंडिकैप्ड हो जाएंगे.
म्यूजिक इंडस्ट्री में ड्रग्स पर क्या बोले सिंगर शान
शान हाल ही में रनवीर इलहाबादिया के पॉडकास्ट पर कैंडिड बातें करते नज़र आए हैं. इस दौरान शान से पूछा गया, 'कंपोजर्स ड्र्ग्स (या किसी तरह के नशे) का यूज करते हैं क्योंकि इसके बाद बीट्स ज्यादा गहराई से सुनाई देते हैं. आर्टिस्ट के लिए कभी-कभी ये काम करता है. एक्सपीरिएंस से आपने क्या देखा है?
इस पर शान ने कहा कि जैसे एथलीट को ड्रग्स लेके दौड़ने की इजाजत नहीं होती, वैसे ही म्यूजिशियन्स को भी शो से पहले इसकी अनुमति नहीं होनी चाहिए.
शान ने कहा, 'ये सब डिप्रेशन में मत करो. अपने फायदे में मत करो. कोई ऐसी चीज आप मत करो जिसकी लत लग जाए कि इसके बगैर मैं सोच नहीं सकता. ऐसा करके खुद को आप बहुत नीचे ले जा रहे हो. लॉन्ग टर्म में ये बहुत खराब है.'
सिंगर ने मजाकिया अंदाज में होली में भांग लेने का अपना एक किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा कि एक बार होली में 'मैंने एक बार भांग लिया था तो पूरा थिसिस लिख दिया था.' उनका कहना है कि ऐसा होता है कि ये सब लेने के बाद माइंड बहुत तेज काम करता है, लेकिन अगर आप इसे कमर्शियल के लिए यूज करते हैं तो ये सही नहीं है.'
सिंगर ने आगे कहा, 'जैसे एथलीट को ड्रग्स लेकर दौड़ने की परमिशन नहीं मिलती है, बिल्कुल वैसे ही म्यूजिशियन को भी शो पहले इसे लेना अलाउ नहीं करना चाहिए. इसे लेना, फिर परफॉर्म करना...क्यों भाई?'
उनका कहना है कि 'लॉन्ग टर्म में ये बहुत ही खराब है. ऐसा होगा कि फिर उसके बाद आप सोच ही नहीं सकते हो. आप हैंडीकैप्स हो जाओगे. मैं नेचुरल थेरेपी में विश्वास रखता हूं. मैं कोई मेडिसिन भी नहीं लेता. मेरे पास जो भी है नेचुरल है. पर्सनल लाइफ भी जरुरी है. लोग प्रोफेशनल लाइफ को बहुत सीरियसली ले लेते हैं.'
View this post on Instagram
अल्कोहल पर क्या बोले सिंगर शान
आपने कभी ड्रिंक करने के बाद गाया है? इस पर शान ने कहा- 'एक ड्रिंक के बाद आप गाओ तो कमाल होता है. दो के बाद इमोशनल कंटेंट हाई हो जाता है. गजले आने लगती हैं. अंदाजे बया बेहतर हो जाता है. तीन के बाद आपको लगता है कि आप अच्छा गा रहे हो.. चौथे के बाद सिर्फ आप गाते हैं और कोई सुनता नहीं है. मैं अपने फ्रेंड्स के साथ सिर्फ ऐसा करता हूं.'
View this post on Instagram
आपको बता दें कि शान बहुत सारे चार्टबस्टर टैक दिए हैं जिसमें 'बहती हवा सा था वो', 'तन्हा दिल', 'ये हवाएं', 'चांद सिफारिश', 'मुसु मुसु हासी', 'वो पहली बार', 'हे शोना' जैसे गाने शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

