शान की आवाज में आने वाला है 'गजब का है दिन..' गाना
मुंबई : कई दशकों से बॉलीवुड में अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे गायक शान ने एक नई वेब सीरीज 'मिक्सटेप' के लिए गायिका सुकृति कक्कड़ के साथ 80 के दशक में बेहद लोकप्रिय रहे गीत 'गजब का है दिन..' को अपनी आवाज दी है.
सुपरस्टार आमिर खान और अभिनेत्री जुही चावला पर फिल्माए गए इस गीत के मूल संस्करण को अलका याज्ञनिक और उदित नारायण ने गाया है. शान और स्मृति की आवाज में नए सिरे से रिकॉर्ड किए गए इस गीत को फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' के एक और गीत 'सावरा मन' के साथ मिश्रित किया गया है.
शान और सुकृती के मधुर आवाज के साथ, गाने में कई तरह के संगीत वाद्ययंत्र जैसे एकॉर्डियन, ग्रैंड पियानो और वायलिन का इस्तेमाल किया गया है.
शान ने बयान में कहा, "मैं गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहा हूं. यह 1988 के पुराने गाने और 2017 के नए गाने का रीमिक्स है. मैं इस गाने पर काम कर के बेहद खुश हूं."
गाने का वीडियो 6 जुलाई को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी.